मुरैना, संजय दीक्षित। एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री पथ विक्रेताओं के लिए तमाम योजनाएं संचालित कर रहे हैं जिससे वे सशक्त बने, वहीं दूसरी तरफ उनके ही प्रशासनिक अधिकारी उन पथ विक्रेताओं के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अम्बाह में देखने को आया जिसमें यातायात व्यवस्थित करने के नाम पर अतिक्रमण हटवाने गए प्रशासनिक अमले में शामिल तहसीलदार सर्वेश यादव का अमानवीय व्यवहार सामने आया है।
अतिक्रमण हटाने को लेकर एक ठेले वाले के साथ तहसीलदार इतने नाराज हो गए कि धक्कामुक्की और मारपीट की, साथ ही उसपर मुर्गा बनने के लिए दबाव डालने लगे। अब ये वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि तहसीलदार सर्वेश यादव ने एक ठेले वाले को मुर्गा बनाकर उसके तराजू बांट भी मदालखत दस्ते को जमा करवा दिए। इसके बाद इस पूरे मामले में एसडीएम राजीव समाधियां ने कहा है कि तहसीलदार से इस बारे में पूछताछ की जाएगी।