सीएम ने रोड शो के दौरान चखा हाटपीपल्या का कलाकंद, पुलिस भर्ती को लेकर दिया ये बयान

हाटपिपल्या, देवास। सोमेश उपाध्याय| कोई भी किसान ब्याज की चिंता मत करना। तुम्हारा मामा सारे ब्याज का बोझ कम कर देगा। 15 महीने पहले झूठे वचनों की जो सरकार आई थी, उसके झूठे वादों का महल ढह गया है। किसानों का 55 हजार करोड़ का कर्ज था, जिसके बदले लाल-पीले फार्म भरवाकर किसानों को डिफाल्टर बना दिया। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh CHauhan) ने हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र (Hatpiplya Assembly) के ग्राम मानकुंड में आमसभा को संबोधित करते हुए कही। श्री चौहान ने भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी (Manoj Chaudhary) के समर्थन में मानकुण्ड से एक दर्जन से अधिक गांव में रोड शो (Road Show) कर जनता से समर्थन और आशीर्वाद मांगा। वहीं रोड़ शो के दौरान हाटपीपल्या के कलाकंद का स्वाद भी लिया|

भाजपा जिला प्रवक्ता शंभु अग्रवाल ने बताया कि श्री चौहान ने मानकुण्ड में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 55 हजार करोड़ में से मात्र 6 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया गया। कर्ज माफी के चक्कर में किसान डिफॉल्टर हुए और उनके ऊपर कर्ज का बोझ बढ़ गया। युवाओं के लिए उन्होंने कहा कि भर्तियों से प्रतिबंध हट गया है। पुलिस भर्ती भी शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा युवाओं को कई रोजगार के अवसर मिलेंगे। किसानों के लिए उन्होंने कहा कि भावन्तर योजना का लाभ भी फिर से हर किसान को मिलेगा। उन्होंने संबल योजना के माध्यम से प्रत्येक ऐसे परिवार जो 8 लाख से कम वार्षिक आय वाले हैं, उन्हें लाभ दिलाने की बात कही। श्री चौहान ने कहा कि कमलनाथ ने सारी जनहितैषी योजनाओं को बंद कर दिया था। अब इन सारी योजनाओं को फिर से शुरू किया जाएगा।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News