सिंधिया पर कांग्रेस का हमला, इतने असंवेदनशील कैसे हो गए? भाजपा के धरने को बताया ढोंग

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। प्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच ग्वालियर (Gwalior) में सोमवार को भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों पार्टियों ने एक दूसरे के नेताओं के खिलाफ धरने दिये। कांग्रेस जहाँ कमलनाथ (Kamal Nath) पर हमलावर हुई वहीं कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर निशाना साधा।

सोमवार को ग्वालियर में दो राजनैतिक धरने हुए। फूलबाग चौराहे के पास गांधी उद्यान के गेट पर भारतीय जनता पार्टी ने कमलनाथ के उस बयान के खिलाफ दो घंटे का मौन धरना दिया, जिसमें कमलनाथ ने अमर्यादित टिप्पणी करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी को इमरती देवी (Imrati Devi) को आइटम बोला। वहीं कांग्रेस ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की सभा में हुई किसान की मौत के खिलाफ धरना दिया।


About Author
Avatar

Neha Pandey