भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) में 28 विधानसभा सीटों (28 assembly seat) पर सुबह 7:00 बजे से वोटिंग (voting) जारी है। मतदान केंद्रों में वोटिंग के लिए मतदाता का काफी उत्साह देखने को मिला| समय से पूर्व मतदाता मतदान केंद्र पहुँच गए थे। वहीं गाइडलाइन (guideline) का भी सख्ती से पालन किया जा रहा है। कई स्थानों पर विवाद, फायरिंग की घटनाएं भी सामने आई है|
इसी बीच चुनाव आयोग ने शाम 5:30 बजे तक के वोटिंग प्रतिशत (voting percentage) जारी किए हैं। जिसके मुताबिक 28 सीटों में 5:30 बजे तक 66. 09 % वोटिंग हुआ है।
Read More: उपचुनाव 2020 : वोटिंग के बीच दिग्विजय सिंह का ट्वीट- हैक हो सकती है EVM
शाम 5.30 बजे तक की स्थिति
चुनाव आयोग ने शाम 5 बजे तक की स्थिति जारी
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चुनाव आयोग ने दोपहर 3 बजे तक की स्थिति जारी
|
चुनाव आयोग ने दोपहर 1 बजे तक की स्थिति जारी की है।
|
प्रातः 11 बजे तक मतदान की स्थिति
|
मतदान प्रतिशत- सुबह 9:25 बजे
1 आगर- 11.34%
2 अम्बाह-9.24%
3 अनूपपुर- 6.00
4 अशोक नगर-8.91
5 बदनावर- 17.47
6 बमोरी- 14.18
7 भांडेर- 8.40
8 ब्यावरा- 14.08
9 डबरा- 12.57
10 दिमनी- 11.25
11 गोहद- 11.20
12 ग्वालियर- 10.66%
13 ग्वालियर इस्ट- 6.06
14 हाटपिपलिया- 12.75
15 जौरा- 7.50
16 करेरा- 12.58
17 बड़ा मलहरा- 11.35
18 मधंता- 9.61
19 मेहगांव- 10.69
20 मुरैना- 8.00
21 मुंगावली- 23.76
22 नेपानगर- 11.52
23 पोहरी- 14.51
24 सांची- 10.25
25 सांवेर- 15.30
26 सुमावली- 13.oo
27 सुरखी- 13.44
28 सुवासरा – 13.69
वहीँ प्रातः 9 बजे तक मतदान की स्थिति
पुरुष वोटर- 24136
महिला वोटर- 17196
कुल- 41332
प्रतिशत- 15.3%
63 लाख वोटर तय करेंगे मध्यप्रदेश का भविष्य
28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव (By-election) में 63 लाख से अधिक मतदाता मध्य प्रदेश का भविष्य तय करेंगे। विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में कुल मतदाता 63 लाख 51 हजार 867 है। इनमें 33 लाख 73 हजार 402 पुरूष मतदाता, 29 लाख 78 हजार 267 महिला मतदाता एवं 198 अन्य मतदाता हैं। मध्य प्रदेश के इतिहास में ये पहला मौका है जब एक साथ 28 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहे है।चुनाव के नतीजे बिहार के साथ 10 नवंबर को आएंगे जिसमें तय होगा कि मध्यप्रदेश में किसकी सरकारी बनेगी। कमलनाथ की वापसी होगी या फिर शिवराज सरकार परमानेंट हो जाएगी।