MP उपचुनाव 2020: उल्टा पड़ा कांग्रेस का दांव! शिवराज ने किया यह ऐलान

Shivraj-Singh-Chouhan

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| उपचुनाव (By-election) को लेकर जारी वार पलटवार के दौर के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के घुटनों पर बैठकर जनता के सामने शीश झुकाना मुद्दा बन गया है| पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) समेत कई बड़े कांग्रेस नेताओं ने शिवराज पर तंज कसा है| लेकिन कांग्रेस (Congress) का यह तंज अब उन्ही पर भारी पड़ता नजर आ रहा है| सीएम शिवराज ने एलान किया कि अब वो हर सभा में भाषण शुरू करने से पहले मंच पर घुटनों पर बैठकर शीश झुककर रोज प्रणाम करूंगा|

मिंटो हाल में मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री चौहान ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारे संस्कार जनता के सामने शीश झुकाने के हैं जबकि आरोप लगाने वाले जनता को कुचलने की मानसिकता के हैं। शिवराज ने कहा कि उन्होंने तय किया है कि वे अब अपनी हर सभा में भाषण देने के पहले जनता के सामने झुककर प्रणाम करेंगे। उन्होंने कहा कि जो आरोप लगाने वाले हैं उन्होंने कुछ किया नहीं और हम करते हैं तो आरोप लगाते हैं। वे आपातकालीन मानसिकता के लोग हैं। मेरे लिए तो मध्यप्रदेश की जनता ही मेरी भगवान है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News