शिवराज के खिलाफ विवादित बयानबाजी पर घिरे प्रमोद कृष्णम, चुनाव आयोग में शिकायत

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव (Byelection) में शब्दों की मर्यादा लगातार टूट रही है| जिसकी शिकायत चुनाव आयोग (Election Commission) तक भी पहुँच रही है| अब कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (acharya-pramod-krishnam) के खिलाफ भाजपा (BJP) ने चुनाव आयोग में शिकायत की है| कृष्णम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को लेकर एक चुनावी सभा में मंच से विवादित बयान दिया था|

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उपचुनाव प्रबंधन समिति सह संयोजक भगवानदास सबनानी के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमण्डल ने बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी से भेंट कर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और प्रमोद कृष्णन पर कड़ी कार्रवाई के लिए शिकायत दर्ज कराई। भाजपा नेता ने बताया कि मध्य प्रदेश के शांतिपूर्ण माहौल को कांग्रेस नेता लगातार बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं| मुरैना जिले में एक सभा में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ गंभीर टिप्पणी कर प्रदेश के माहौल को गरमाने और बिगाड़ने का प्रयास किया है| त्रेता में मामा मारीच, द्वापर युग में कंस मामा और शकुनि मामा की बात करते हुए मुख्यमंत्री के खिलाफ निर्लज तरीके से कटाक्ष किया है| इस सम्बन्ध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की गई है|

दिग्विजय के खिलाफ फिर शिकायत
इसके अलावा बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ भी शिकायत की है| बीजेपी नेता सबनानी ने बताया कि बीजेपी प्रत्याशियों के खिलाफ रिपोर्ट कार्ड जारी किया था, जिसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की जा चुकी है| इसके बावजूद उन्होंने फिर मुंगावली में फिर से जनता को भड़काने का काम किया है| उनके खिलाफ बीजेपी ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है|

मारीच, कंस और शकुनि का निचोड़ है शिवराज मामा- कृष्णम
बता दें कि मुरैना के जौरा में सभा करने पहुंचे कृष्णम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर मंच से विवादित बयां दिया| उन्होंने कहा त्रेता में मामा मारीच हुए। द्वापर युग में कंस मामा का नाम रहा। इसके बाद शकुनि मामा ने छल और प्रपंच से पांडवों को बर्बाद कर दिया। तीनों मामाओं का कमीनापन निचोड़ दिया जाए, तो इससे मिलकर शिवराज मामा बनता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News