भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) के मंत्री minister और कांग्रेस (Congress) छोड़ भाजपा (BJP) के टिकट पर सुवासरा मंदसौर (Suwasra Mandsaur) से चुनाव लड़ रहे हरदीप सिंह डंग (Hardeep Singh Dang) ने एक चुनावी सभा में कहा है कि जीतू पटवारी (Jitu Patwari) जो मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार (Kamalnath Government) में मंत्री रहे हैं ,उनके ऊपर लगाए हुए आरोपों को साबित करें वरना वह उनके घर पर कब्जा करने आ रहा हैं|
दरअसल एक चुनावी सभा के दौरान जीतू पटवारी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि हरदीप सिंह डंग ने भारी भ्रष्टाचार किया है और उनका इंदौर में मकान है जिसका पता उनके पास है। इतना ही नहीं रजीतू पटवारी ने यह भी कहा था कि हरदीप सिंह डंग के एक फैक्ट्री भी है जिसमें भी पार्टनर है। डंग में इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि जीतू पटवारी को चाहिए कि इंदौर में डंग का जो मकान है उसकी चाबी लाकर उन्हें दे दें और अगर वह चाबी लाकर नहीं दे पाए तो डंग उनके यानी जीतू पटवारी के मकान पर कब्जा करने आ रहा हैं।
जीतू के आरोपों को सिरे से नकारते हुए डंग ने कहा कि वह पूरी ईमानदारी के साथ जनता की सेवा कर रहे हैं और कोई भी व्यक्ति उनके ऊपर किसी भी तरह के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा सकता। डंग ने आगे यह भी कहा कि उल्टे कमलनाथ सरकार में जो भ्रष्टाचार व्याप्त था और तबादले के नाम पर उद्योग खुले थे उस व्यवस्था के कारण ही उन्हें कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामना पड़ा। इसके पहले भी जीतू पटवारी डंग के ऊपर माफियाओं से मिले होने के आरोप लगा चुके हैं जिसका डंग ने सिरे से खंडन किया है। डंग ने यह भी कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर वे जब भी कमलनाथ के पास जाते थे उन्हें टरका दिया जाता था और यही कारण था कि सुवासरा क्षेत्र पिछले 15 महीने में विकास की गंगा से अछूता रहा। अब शिवराज के मुख्यमंत्री बनते ही जब से वह बीजेपी में शामिल हुए हैं सुवासरा में हजारों करोड रुपए के विकास करना केवल स्वीकृत हो चुके हैं बल्कि उन पर तेजी से अमल भी शुरू हो गया है और आने वाले वक्त में सुवासरा क्षेत्र की तस्वीर ही बदल जाएगी।
पूर्व मंत्री के आरोपों पर मंत्री का पलटवार pic.twitter.com/8Rb66jbjhR
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 10, 2020
जीतू पटवारी के आरोप, मंत्री ने किया पलटवार pic.twitter.com/Rknns0vxMk
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) October 10, 2020