कांग्रेस के वचन पत्र पर शिवराज का तंज, वादे हैं वादों का क्या

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh) की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Byelection) को लेकर कांग्रेस (Congress) ने वचन पत्र (Vachan Patr) जारी किया है| वचन पत्र में कांग्रेस ने 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली देने, किसानों का कर्जा माफ करने, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाने, कोरोना संकट में सुरक्षा पेंशन योजना लागू करने, कोरोना से मरने वालों के परिजनों को नौकरी देने समेत कई बड़े एलान किये हैं| कांग्रेस के वचन पत्र पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने निशाना साधा है|

सीएम शिवराज ने तंज कसते हुए कहा कि पुराने वचन पत्र के न तो वचन निभाए और न ही वादे पूरे किए। लिखा और भूल गए। लिखा और कहा भी था कि 10 दिन में पूरा कर देंगे। वो पूरे हुए नहीं। नए करने कहा गया। वादे हैं, वादों का क्या?

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि कांग्रेस नेता जानते हैं कि करना तो कुछ है नहीं बस लिखना ही है। जनता इनके वादे और वचन सबकी असलियत और सच्चाई जानती है। वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि यह कमलनाथ का वचन नहीं, कपट पत्र है। जनता सब जानती है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News