भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (Madhyapradesh ) में उपचुनाव (Byelection) की जंग अंतिम दौर में तीखी हो चली है| वार पलटवार दौर तेज हो गया है| इसी सिलसिले में कांग्रेस के आरोप पत्र के पलटवार में भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर आरोपों की झड़ी लगा दी| बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने कमलनाथ (Kamalnath) से सवाल किया कि जनता को बताएं हवाला काण्ड से आपका क्या सम्बन्ध था|
वीडी शर्मा ने गुरूवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कमलनाथ को निशाने पर लिया| उन्होंने कहा कमलनाथ जी और उनके साथी प्रतिदिन भाजपा पर अनर्गल आरोप लगाकर जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं। आज हमारे भी कुछ सवाल हैं कमलनाथ जी से, उम्मीद है वो उनका जवाब प्रदेश की जनता को देंगे। वीडी शर्मा ने कहा कमलनाथ का हवाला काण्ड से क्या सम्बन्ध था, इसमें आपका नाम आया था या नहीं आया था, तब आपने इस्तीफा क्यों दिया, आपने अपनी पत्नी को चुनाव क्यों लड़ाया था, जनता यह पूछना चाहती है कमलनाथ हवाला काण्ड के आरोपी थे?
वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह को भी निशाने पर लिया| उन्होंने कहा कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री ने दिग्विजय सिंह जी पर माफिया के साथ मिलकर अवैध धन कमाने का आरोप लगाया था, कमलनाथ जी ने इस पर कभी कार्यवाही नहीं की। इसका जवाब भी जनता कमलनाथ से पूछना चाहती है| सीएम रहते भ्रष्ट अधिकारियों को आपने क्यों उपकृत किया।
आपका हवाला काण्ड से क्या संबन्ध था @OfficeOfKNath जी जनता को जवाब दीजिए ?
आपपर आरोप लगा कि अपने विधायकों को चुप रहने के लिए आपके द्वारा पैसे दिए जाते थे, क्या यह खरीद – फरोख्त नहीं थी? जनता जवाब चाहती है कमलनाथ जी! : प्रदेश अध्यक्ष श्री @vdsharmabjp pic.twitter.com/wNCBsY9thJ
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) October 29, 2020