BJP ने जारी की लिस्ट, दिग्गजों ने दिलाया जीत का भरोसा, शिवराज ने कहा पूरी क्षमता से करेंगे काम

Shashank Baranwal
Published on -
BJP

Candidates On Tickets: भारतीय निर्वाचन आयोग ने सोमवार दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मध्य प्रदेश सहित पांचो राज्यों के चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान किया जाएगा। चुनाव तारीखों के एलान के बाद बीजेपी ने चौथी लिस्ट जारी कर 57 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है। इस लिस्ट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित लगभग सभी कैबिनट मंत्रियों के नाम शामिल है। आइए देखते है टिकट मिलने के बाद क्या बोले बीजेपी के नेता-

पूरी क्षमती से करेंगे काम : शिवराज सिंह चौहान

बुधनी से टिकट मिलने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है। टिकट मिलने पर उन्होंने कहा कि अपने कार्यकर्ताओं के साथ केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में चुनावी मैदान में उतर चुके हैं, पूरी क्षमता के साथ काम करेंगे। साथ ही कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी, यही प्रदेश और जनता के हित में है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने अब तक कुल 230 में से 136 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा दी है जल्दी ही और प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो जाएंगे, जबकि कांग्रेस की एक भी सूची का पता नहीं है।

जनता की आशीर्वाद से एक बार फिर बीजेपी जीतेगी : नरोत्तम मिश्रा

मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बीजेपी के दिग्गज नेता डॉ. नरोत्तम मिश्रा को भी दतिया से विधानसभा का टिकट दिया गया है। टिकट मिलने पर उन्होंने प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि दतिया की जनता का आशीर्वाद एक बार फिर बीजेपी को विजयी बनाएगी।

नरेला में एक बार फिर बीजेपी का कमल खिलेगा : विश्वास सारंग

मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री कैलाश सारंग को एक बार फिर नरेला विधानसभा से टिकट दिया गया है। टिकट मिलने पर उन्होंने प्रधानमंत्री और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पर आभार जताया है। उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के मार्गदर्शन और नरेला की देवतुल्य जनता का आशीर्वाद से एक बार फिर नरेला में बीजेपी का कमल खिलेगा।

योजनाओं को संदेशवाहक बनकर गरीबों तक पहुंचाया : भूपेंद्र सिंह

खुरई विधानसभा से टिकट मिलने पर मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार ने गरीब कल्याण की योजनाएं बनाई। जिसे संदेश वाहक बनकर गरीबों तक पहुंचाया है, यह प्रयास जारी रहेगा।

क्या बोले कमल पटेल, राजेंद्र शुक्ल

हरदा विधानसभा से टिकट मिलने पर कमल पटेल ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को आभार जताया और बीजेपी के सभी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई भी दी। वहीं रीवा विधानसभा सीट से राजेंद्र शुक्ला को उम्मीदवार घोषित किया गया है। टिकट मिलने पर उन्होंने एक बार फिर रीवा की जनता की सेवा करने का अवसर देने के लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को आभार जताया है।


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News