राजस्थान : जहरीले पानी का शिकार हुए 119 लोग, अस्पताल में भी जगह मिलना हुई मुश्किल, एक बैड पर तीन तीन का इलाज

Published on -

करौली, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश के करौली जिले के सिमारा गांव की बैरवा बस्ती में प्रदूषित पानी पीने के कारण 119 लोग बीमार हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में बीमार होने के कारण अस्पताल में बेड की कमी पड़ गई, एक-एक बेड पर 3 से 6 बच्चों का इलाज किया गया। व्यस्कों को जहां जगह मिली वह अस्पताल में ड्रिप लेकर वहीं लेट गए।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात से मरीज आना शुरू हुए, जहां यह आकड़ा बढ़कर दो दिनो में बढ़कर 119 पहुंच गया, शुरुआत में 26 मरीज एक साथ आए थे। एक दिन पहले 6 मरीजों को मंडरायल के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां 3 साल के शिवम, 8 साल के अंशुल, 7 साल की अंजू कुमारी की गंभीर स्थिति होने के कारण करौली के जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया। मरीजों में 43 महिलाएं, 37 पुरुष और 39 बच्चे शामिल हैं।

ये भी पढ़े… कांग्रेस विधायक ने खोया आपा, सुपरवाइजर के सिर पर मारे जूते

कुएं में तैरते हुए मिले कीड़े

गांव में त्राहिमाम मचने के बाद करौली सीएमएचओ एक टीम को लेकर पहुंचे, जहां उन्होंने सैंपल के लिए पानी निकलवाया तो इसमें जिंदा कीड़े तैरते नजर आए। इसके साथ ही टीम ने मरीजों को घर-घर जांच कर दवाइयां भी दी।

उधर गांव के पूर्व सरपंच बद्री बैरवा ने बताया कि गांव में तीन दिन पहले तरबूज बेचने वाला आया था, जिससे अधिकांश लोगों ने तरबूज खरीदे थे। सीएमएचओ ने कुएं का गंदा पानी पीने या खराब तरबूज खाने से फूड पॉइजनिंग होने का अंदेशा जताया है। पानी के सैंपल जांच के लिए भेज दिए हैं।

सीएमएचओ दिनेश चंद मीना ने बताया कि सिमारा गांव के कुंए से पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। खुले कुंओं में ब्लीचिंग पाउडर डाल दिया है। मरीज ठीक नहीं होने तक चिकित्सा टीम गांव में ही रहेगी। कुएं के पानी में कीड़े मिले हैं। जांच के लिए पानी के सैंपल भेजे जाएंगे।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News