15 नवंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित होगी मां अन्नपूर्णा की मूर्ति, 150 साल पहले हुई थी चोरी

वाराणसी, डेस्क रिपोर्ट। कनाडा से भारत आई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति 15 नवंबर को काशी में स्थापित की जाएगी। गुरुवार को दिल्ली से रवाना होकर ये मूर्ति उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में कई मंदिरों से होते हुए 14 नवंबर को काशी पहुंचेंगी। 15 नवंबर को देवोत्थान एकादशी के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा। बता दें कि माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा करीब डेढ़ सौ साल पहले चोरी हुई थी और कनाडा पहुंच गई थी। प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी की पहल पर मां अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति को कनाडा सरकार ने भारत वापस भेजा है।

इन कर्मचारियों को लगेगा झटका, नहीं मिलेगा DA इंक्रीमेंट का लाभ


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।