नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बिहार में शनिवार की रात को आकाशीय बिजली गिरने से हुई 17 लोगों की मौत पर, प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुःख जताया है हुए इसी के साथ प्रत्येक मृतक के परिजन के लिए 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की है।
आंधी तथा वज्रपात से भागलपुर में 6, वैशाली में 3, खगड़िया में 2, कटिहार में 1, सहरसा में 1, मधेपुरा में 1, बांका में 2 और मुंगेर में 1 व्यक्ति की मृत्यु दुःखद। प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है। सभी मृतक के परिजनों को तत्काल 4-4 लाख रू० अनुग्रह अनुदान दिया जाएगा। (1/2)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 19, 2022
इस घटने में सबसे ज्यादा भागलपुर जिले में छह मौतें हुई हैं, इसके बाद वैशाली में तीन, बांका और खगड़िया में दो-दो वहीं मुंगेर, कटिहार, मधेपुरा और सहरसा से एक-एक मौत दर्ज की गई हैं। इसके अलावा दर्जन भर लोग घायल हो गए।
ये भी पढ़े … अग्निपथ योजना को लेकर आज भारत बंद का आह्वान, मध्य प्रदेश सहित देश के बड़े शहरों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, शनिवार को दोपहर के बाद राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई। इस बीच कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है। विभाग का कहना है कि इन आंकड़ों में और वृद्धि होने की संभावना है। इधर, वज्रपात की चपेट में आने से कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।