आकाशीय बिजली गिरने से 17 लोगों की मौत, सीएम ने जताया दुःख

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। बिहार में शनिवार की रात को आकाशीय बिजली गिरने से हुई 17 लोगों की मौत पर, प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुःख जताया है हुए इसी के साथ प्रत्येक मृतक के परिजन के लिए 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की भी घोषणा की है।

इस घटने में सबसे ज्यादा भागलपुर जिले में छह मौतें हुई हैं, इसके बाद वैशाली में तीन, बांका और खगड़िया में दो-दो वहीं मुंगेर, कटिहार, मधेपुरा और सहरसा से एक-एक मौत दर्ज की गई हैं। इसके अलावा दर्जन भर लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़े … अग्निपथ योजना को लेकर आज भारत बंद का आह्वान, मध्य प्रदेश सहित देश के बड़े शहरों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, शनिवार को दोपहर के बाद राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश हुई। इस बीच कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है। विभाग का कहना है कि इन आंकड़ों में और वृद्धि होने की संभावना है। इधर, वज्रपात की चपेट में आने से कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News