7th pay Commission, Employees Salary Payment : 7 लाख से अधिक कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल उनके वेतन में इस बार देरी देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही उनके वेतन के लिए उन्हें 1 हफ्ते का इंतजार और करना पड़ेगा। नए वित्तीय वर्ष में प्रदेश के 5 लाख कर्मचारी सहित दो लाख पेंशनर को 1 सप्ताह देर से वेतन का भुगतान किया जाना है।
देर से उनके खाते में भेजे जाएंगे वेतन
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के वेतन इस बार देर से उनके खाते में भेजे जाएंगे। वित्त विभाग द्वारा सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जा रहा है। जिसके कारण कर्मचारियों पेंशनर्स को समस्या से गुजरना पड़ रहा है। 2 दिन अवकाश होने की वजह से सोमवार को सॉफ्टवेयर अपडेशन का कार्य पूरा कर इसे ट्रेजरी के रिकॉर्ड में फिट किया जाएगा।
8 अप्रैल तक उनके खाते में भेजी जा सकती है राशि
इसके बाद ही कर्मचारियों को वेतन जारी करने की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। ऐसे में कर्मचारियों को वेतन, पेंशनर्स को पेंशन की राशि 1 सप्ताह की देरी से उनके खाते में भेजी जाएगी। माना जा रहा है कि 8 अप्रैल तक उनके खाते में राशि भेजी जा सकती है। बता दे कर्मचारी को वेतन और पेंशनर्स को पेंशन की राशि हर महीने की 1 तारीख को उनके खाते में भेजी जाती है लेकिन वित्त वर्ष में सॉफ्टवेयर अपडेट करने की वजह से राशि को रोक कर रखा गया है।
आखिर वेतन और पेंशन का भुगतान कब तक
विभाग की ओर से वेतन और पेंशन आने के एक-दो दिन पहले मोबाइल नंबर पर मैसेज भेज दिया जाता था। इस बार भी सभी के मोबाइल पर मैसेज भेजे गए हैं। जिसमें कहा गया है कि इस बार वेतन और पेंशन 1 अप्रैल के बाद खाते में भेजे जाएंगे। हालांकि कोषालय द्वारा यह नहीं बताया गया कि आखिर वेतन और पेंशन का भुगतान कब किया जाएगा।
वही विभाग के विभागाध्यक्ष और अधिकारियों की माने तो 31 मार्च को सभी कार्यालय के कर्मचारियों की उपस्थिति सीट भेज दी गई है। अधिकारियों द्वारा वेतन जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है लेकिन सॉफ्टवेयर में वित्तीय लेखा अपडेट नहीं हो पाया है। लेखा अपडेट होने के बाद ही कर्मचारियों को वेतन का भुगतान किया जाएगा।
कर्मचारी नेता विजय कुमार झा का कहना है कि वित्तीय वर्ष समाप्ति के बाद आयकर गणना कटौती और अंतिम निराकरण सहित वित्त विभाग द्वारा बनाए गए सॉफ्टवेयर को अपडेट करने तैयार करने में अक्सर अप्रैल महीने का वेतन हमेशा विलंब से कर्मचारियों को उपलब्ध कराया जाता है। इस महीने की प्रक्रिया की जा रही है। कर्मचारियों पेंशनर्स को नवरात्रि के बाद जमा राशि खर्च हो जाने के कारण जल्द सॉफ्टवेयर तैयार कर अधिकारियों को प्रेषित करने की तैयारी की जाएगी और जल्द से जल्द उन्हें वेतन भुगतान किए जाएंगे।