कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मंत्रालय ने जारी किया आदेश, खाते में बढ़ेंगे 7000 रुपए, नवंबर में भुगतान

cpcc

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। कर्मचारियों (Employees) के लिए अच्छी खबर है। एक तरफ जहां 6th-7th pay commission कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसद का इजाफा (DA Hike) किया गया है। वहीं अब उन्हें बोनस का भी भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में मंत्रालय (ministry) ने आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के तहत आरपीएफ आरपीएसएफ पर्सनल सहित ग्रुप C  के अन्य कर्मचारियों को 2021-22 के 30 दिन की Bonus घोषणा की गई है। इससे कर्मचारियों के खाते में अतिरिक्त 7000 रूपए की वृद्धि देखी जाएगी।

आदेश में कहा गया है कि सभी समूह ‘सी’ आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मियों को वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बिना किसी वेतन पात्रता सीमा के 30 (तीस) दिनों के वेतन के बराबर तदर्थ बोनस दिया जा सकता है। इन आदेशों के तहत तदर्थ बोनस के भुगतान के लिए गणना की सीमा 7000/- रुपये की मासिक मेहताना होंगी, जैसा कि वित्त मंत्रालय (व्यय विभाग) के कार्यालय ज्ञापन संख्या 7/4/2014/ ई.आईआईटीआई9ए), दिनांक 29 अगस्त, 2016 में उल्लेखित है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi