शिमला, डेस्क रिपोर्ट। 6th Pay Commission. हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों (Himachal Government Employees) के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने कर्मचारियों-पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत (DA Hike) की वृद्धि का ऐलान किया है। इसका लाभ ढ़ाई लाख सरकारी कर्मचारियों और डेढ़ लाख पेंशनरों को मिलेगा। वही पुलिसकर्मियों को पुराना पे-बैंड की भी सौगात दी है।
शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी, डाटाबेस सॉफ्टवेयर तैयार, गांवों को ऐसे मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jai Ram Thakur) ने सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance)28 से बढ़ाकर 31 प्रतिशत करने की घोषणा की है, जिस पर लगभग पांच सौ करोड़ रुपए खर्चा आएगा। वही डेढ़ लाख पेंशनरों के लिए घोषणा करते हुए कहा कि पेंशनरों (Pensioner) को पंजाब वेतन आयोग की दर्ज पर पेंशन लाभ दिए जाएंगे, जिस पर सालाना दो हजार करोड़ रुपए का खर्च आएगा।वही सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लिए निर्धारित 35 हजार रुपये की आय सीमा को बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया, इससे लाखों लोगों को लाभ मिलेगा।
इसके अलावा नए वेतनमान की विसंगतियों को दूर करते हुए मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि सरकार ने कर्मचारियों को पहले ही दो विकल्प दिए हैं और तीसरा यानी एक अन्य विकल्प भी सरकार के पास है। इसके बाद भी कोई कर्मचारी इन लाभों से वंचित रह जाता है, तो सरकार उस पर भी विचार करेगी। ढ़ाई लाख कर्मचारियों के लिए सरकार ने नया वेतनामान लागू किया है, जिस पर 6 हजार करोड़ का सालाना खर्च आएगा।
खुशखबरी: केन्द्र की मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात, 1167.17 करोड़ की विशेष सहायता स्वीकृत
वही पुलिस कांस्टेबलों (Himachal Pradesh Policeman) के लिए सामान वेतनमान दिया जाएगा। वर्ष 2015 के बाद नियुक्त कांस्टेबल को अन्य श्रेणियों की तर्ज पर समान कार्यकाल के उपरांत वेतनामान के लिए पात्र माना जाएगा। जो कांस्टेबल्स उच्च वेतनमान के लिए पात्र हो गए हैं, उन्हें प्रि रिवाइज्ड पे-स्केल के अनुसार उन्हें उच्च वेतनमान का लाभ तुरंत प्रभाव से दिया जाएगा। जिस प्रकार अन्य श्रेणियों में 2015 में कर्मचारी अनुबंध पर तैनात हुए थे और 2018 में उन्हें नियमिती के बाद वर्ष 2020 मेें उसे उच्च वेतनमान मिला, उसी तरह 2015 में नियुक्त कांस्टेबल्स भी 2020 में उच्च वेतनमान का पात्र होगा।अनुबंध कर्मियों को नियमित करने की अवधि दो साल है। नियमितीकरण के दो साल बाद ही कर्मचारियों को हायर पे बैंड मिलता है। यही नियम कांस्टेबलों पर भी लागू होगा।