नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 6th Pay Commission. रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है।केन्द्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद रेल विभाग ने एक साथ 14 फीसदी महंगाई भत्ते (Dearness Allowance hike) का ऐलान किया है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2021 और 1 जनवरी 2022 से लागू हुई है।इसके साथ कर्मचारियों को 10 महीने का एरियर भी दिया जाएगा।
MP: फिर बदलेगा मौसम, 22 मई को एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, बूंदाबांदी के आसार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7वें वेतन आयोग के बाद अब 6वें वेतन आयोग के कर्मचारियों के महंगाई भत्ता का ऐलान किया गया है। इसके तहत 1 जुलाई 2021 से दिसंबर 2021 तक के लिए 7% डीए वृद्धि और 1 जनवरी 2022 से फिर 7 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसके बाद रेलवे कर्मचारियों का डीए 196% डीए को बढ़ाकर 203 फीसद कर दिया गया है।इसके साथ ही कर्मचारियों को 10 महीने का मोटा एरियर भी मिलेगा।इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने आदेश भी जारी कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस आदेश के तहत रेलवे बोर्ड ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दो बार में बढ़ोतरी की है।रेलवे बोर्ड ने फाइनेंस डायरेक्ट्रेट और मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे से मंजूरी लेने के बाद यह फैसला लागू किया है। इसके तहत जो कर्मचारी छठे वेतन आयोग के तहत काम कर रहे हैं, उनके महंगाई भत्ते में 1 जुलाई 2021 और 1 जनवरी 2022 से बढ़ोतरी की गई है।छठे वेतन आयोग के तहत सैलरी उठा रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 1 जुलाई 2021 से 7 फीसद की बढ़ोतरी की यानि अब यह 189 फीसद से बढ़कर 196 फीसद हो गया है।
MP: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, अनुकंपा नियुक्ति पर ताजा अपडेट, नई शर्त निर्धारित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके साथ ही रेलवे बोर्ड ने 1 जनवरी 2022 से महंगाई भत्ते में फिर से 7 फीसद की बढ़ोतरी कर दी है। इससे यह 196 फीसद से बढ़कर 203 फीसद हो गया है।यानि कर्मचारियों के डीए में 1 जुलाई 2021 से जनवरी 2021 तक 14 फीसद की वृद्धि का आदेश जारी किया गया है। इसके लिए एरियर्स का भी भुगतान किया जाएगा।
केन्द्र की सहमति के बाद जारी हुआ आदेश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आदेश में दिनांक 07.09.2021 के समसंख्यक पत्र का संदर्भ लेने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें मंहगाई भत्ते की दरों को संशोधित किया गया है। इन आदेशों के तहत इस मंत्रालय के दिनांक 09.09.2008 के समसंख्यक पत्र (क्रमांक पीसी-VI/3, आरबीई सं.106/2008) के पैरा 3, 4 और 5 में निहित प्रावधान महंगाई भत्ते को विनियमित करते समय लागू रहेंगे। इसे रेल मंत्रालय के वित्त निदेशालय की सहमति से जारी किया गया है।