नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees-Pensioners) के लिए अच्छी खबर है, जल्द सैलरी में इजाफा हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होली के बाद मोदी सरकार (Modi Government) बड़ी सौगात दे सकती है। मार्च के अंत में महंगाई भत्ते में 3% का इजाफा हो सकता है। वर्तमान में महंगाई भत्ता 31% है जो बढ़कर 34% हो सकता है। अगर DA बढ़कर 34% होता है तो वेतन में 20848 रुपये का इजाफा हो सकता है।वही अलग अलग लेवल के हिसाब से कर्मचारियों की सैलरी में 73 हजार से 2.30 लाख तक वृद्धि होगी। इसका लाभ 1 करोड़ कर्मचारियों-पेंशनरों को मिलेगा।
MP Corona: 24 घंटे में 1222 पॉजिटिव, 3 मौत, एक्टिव केस 14000 पार, CM बोले- खतरा टला नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्च 2022 में केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3% (Dearness Allowance) बढ़ोतरी के साथ 34% हो सकता है। AICPIके आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर 2021 तक डीए 34.04% तक पहुंच गया है।निर्धारित फार्मूले के तहत इस पर महंगाई भत्ता 34.4 प्रतिशत होगा। चूंकि डीए का निर्धारण पूर्णांक में होता है। हालांकि दिसंबर 2021 के सूचकांक में एक अंक की कमी आई है, यह 0.3 अंक घटकर 125.4 अंक पर आ गया है । 12 महीनों के सूचकांक का योग 4216 तथा औसत 351.33 है। बावजूद इसके डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी तय मानी जा रही है।
यह भी पढ़ेकर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, जल्द मिलेगा नाइट ड्यूटी भत्ता! जानें ताजा अपडेट
संभावना जताई जा रही है कि होली के बाद मोदी सरकार डीए बढ़ाने का ऐलान कर सकती है, चुंकी 10 मार्च तक पांच राज्यों में लगी आचार संहिता खत्म होगी। इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी 2022 से लिए बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान होली के बाद मार्च 2022 के साथ किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यदि कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3% बढ़ता है तो डीए 31% से बढ़ाकर 34% हो जाएगा। वेतन में 20848, 73440 और 232152 रुपए तक वृद्धि हो सकती है।इससे 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों को लाभ मिलेगा।वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों 31% डीए मिल रहा है, लेकिन अब जनवरी 2022 से DA में 3% की वृद्धि से DA 31% से बढ़कर 34% हो जाएगा और DA का भुगतान बेसिक सैलरी पर होगा।
DA ARREAR पर भी जल्द हो सकता है फैसला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बकाया डीए एरियर पर भी बजट आवंटन के बाद जल्द फैसला लिया जा सकता है।वही कर्मचारियों के खाते में एकमुश्त राशि ट्रांसफर की जा सकती है।JCM की राष्ट्रीय परिषद के सचिव (स्टाफ पक्ष) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, लेवल के हिसाब से सरकारी कर्मचारियों के खाते में एकमुश्त 37 हजार से लेकर 2.18 लाख रुपये तक आ सकते हैं। लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये और लेवल 13 के कर्मचारियों का बकाया डीए 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए मिल सकता है।अगर कर्मचारी का मूल वेतन 56,000 रुपये है उसे 3 महीने का (13,656 + 10,242 + 13,656) = 37,554 रुपये का डीए एरियर मिलेगा।लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये मिल सकते है।लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) दिए जा सकते है।
ऐसे समझें पूरा 34% DA सैलरी कैलकुलेशन
- केन्द्रीय कर्मचारियों का 3% महंगाई भत्ता बढ़ने यानि 34% होने पर 20,484 रुपये की सीधे सैलरी में बढ़ोतरी होगी। यह बेसिक सैलरी पर निर्भर करेगा। इसमें अलग अलग कर्मचारियों की लेवल के हिसाब से सैलरी बढ़ेगी।
- यदि डीए में 3% बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 34% होता है तो 18,000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों का DA सालाना 6,480 रुपए और 56000 सैलरी वाले का सालाना 20,484 रुपए बनेगा।अधिकतम बेसिक सैलरी में पूरे 1707 रुपये की बढ़ोतरी होगी। डीए बढ़ने से देश के 48 लाख केंद्रीय कर्मचारी और करीब 60 लाख पेंशनर्स लाभन्वित होंगे।
- इसमें 18,000 रुपये के मूल वेतन वाले कर्मचारियों को 73,440 रुपये का सालाना डीए मिलेगा।34% DA होने से सैलरी में 6120/महीने के हिसाब से 73,440 रुपये की बढ़ोतरी होगी।56,900 रुपये बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी की बेसिक सैलरी 19346 रुपये/माह भत्ते के हिसाब से सैलरी में 232,152 रुपये का इजाफा होगा।
- 31% डीए पर 17639 रुपये प्रति माह और 34% डीए पर 19,346 रुपये प्रति माह। यानि सैलरी में 1,707 रुपये प्रति माह का इजाफा। सालाना वेतन में बढ़ोतरी 1,707 x 12 = 20,484 रुपये।सालाना मिलने वाला डीए – 19346 X 12 = 2,32,152 रुपये।
- यदि कर्मचारी की बेसिक सैलरी 30,000 रुपये है, तो 900 रुपये प्रति माह और 10,800 रुपये सालाना मिलेंगे। अधिकतम बेसिक सैलरी 2.5 लाख रुपये है, ऐसे तो साल में करीब 90 हजार रुपये का फायदा होगा।
(यह कैलकुलेशन एक उदाहरण के तौर पर दिखाया गया है, इसमें बदलाव भी हो सकता है।)