नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों ( Central Government employees DA Hike) के लिए गुड न्यूज है। अगले महीने एक और महंगाई भत्ता मिलने वाला है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगस्त में केन्द्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 5-6 प्रतिशत तक बढोतरी हो सकती है। यह अनुमान मई तक के AICPI Index के आंकड़ों से लगाया गया है। अभी जून के आंकड़े आना बाकी है, जिसके बाद फायनल होगा कि जुलाई में कितना डीए बढ़ेगा।
यह भी पढे.. MP: बुधवार से चलेगी हमसफर एक्सप्रेस, इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, 4 ट्रेनें निरस्त, देखें शेड्यूल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मार्च, अप्रैल और मई AICPI Index आंकडों के मुताबिक अगस्त महीने में केन्द्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की वृद्धि हो सकती है, हालांकि अभी 30 जुलाई को AICPI Index 2022 के जून के आंकड़े आएंगे, इसके बाद स्पष्ट होगा की फाइनली डीए कितने प्रतिशत बढ़ेगा। अगर AICPI अंक 130 का आंकडा पार करता है, तो डीए 4% से 6% के बीच बढोतरी की जा सकती है। संभावना है कि अगली कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता में वृद्धि (Dearness Allowance Hike) की घोषणा केंद्र सरकार कर सकती है। इसका लाभ 47 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा।
MP Corona: कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, 218 नए पॉजिटिव, इन जिलों ने बढ़े केस, 21 जुलाई से टीकाकरण अभियान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नए डीए को 1 जुलाई 2022 से लागू किया जा सकता है। अगर अगस्त में महंगाई भत्ता में वृद्धि (DA Hike) का ऐलान किया गया तो उसी महीने कर्मचारियों की सैलरी में महंगाई भत्ता का 2 महीने का एरियर (Dearness Allowance Arrear) भी आ जायेगा। हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से कोई संकेत या पुष्टि नहीं की गई है। वर्तमान में कर्मचारियों को 34% डीए का लाभ मिल रहा है, अगर 4 या 5% बढता है तो यह 38% या 39% हो जाएगा। कर्मचारियों को जुलाई और अगस्त का एरियर भी मिलेगा।
ऐसे समझें डीए बढ़ने से सैलरी में कितनी होगी बढोतरी
- महंगाई भत्ता प्रतिशत = ((पिछले 12 महीनों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (आधार वर्ष 2001=100) का औसत -115.76)/115.76)x100।
- अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है, 4 फीसदी वृद्धि के बाद उनको 38 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। इस आधार पर अगर 18000 रुपये सैलरी वालों को महंगाई भत्ता में सालाना 8,640 रुपये का फायदा होगा।
- अगर सरकार कर्मचारियों के डीए को 34 फीसदी से बढ़ाकर 39 फीसदी करती है, तो 18,000 रुपये सैलरी वाले कर्मचारी को 34 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ता 6,120 रुपये मिलेगा। अब अगर ये 39 फीसदी होता है, तो कर्मचारी को 7,020 रुपये का महंगाई भत्ता मिलेगा।
- अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 56,900 रुपये है तो 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद प्रति माह लगभग 3,414 रुपये की बढ़ोतरी होगी। 34 प्रतिशत के आंकड़े पर वर्तमान में प्राप्त डीए 19,346 रुपये प्रति माह की तुलना में 22,760 रुपये हो जाएगा।। वेतन में कुल वार्षिक वृद्धि 40,968 रुपये की होगी।कुल मिलाकर 56900 रुपए की बेसिक सैलरी वाले केंद्रीय कर्मचारियों को साल का 273120 रुपए महंगाई भत्ता का भुगतान होगा
- 18,000 रुपये के मूल वेतन के लिए डीए बढ़ोतरी 1,080 रुपये प्रति माह होगी, जिससे डीए राशि मौजूदा 6,120 रुपये प्रति माह से 7,200 रुपये प्रति माह हो जाएगी। 6 प्रतिशत की डीए बढ़ोतरी के मामले में कुल वृद्धि 12,960 रुपये सालाना होगी।
- (यह आंकड़ें उदाहरण के तौर पर दर्शाए गए है इसमें बदलाव हो सकता है।)