सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, जल्द मिलेगा प्रमोशन का लाभ, जानें ताजा अपडेट

Pooja Khodani
Published on -
officer Promotion

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज है। अगस्त में कर्मचारियों को प्रमोशन का तोहफा मिल सकता है। बीते दिनों केंद्रीय कार्मिक एवं लोक शिकायत राज्‍यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी इस बात के संकेत दिए थे और कहा था कि कई अधिकारियों को पदोन्नती देने की तैयारी सरकार ने कर ली है, अगले 2 से 3 सप्‍ताह में प्रमोशन की घोषणा कर दी जाएगी, ऐसे में माना जा रहा है कि 15 अगस्त के बाद कभी भी प्रमोशन का ऐलान किया जा सकता है।

CG Weather: मानसून द्रोणिका का प्रभाव, 15 अगस्त तक इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें विभाग का पूर्वानुमान

केन्द्र की मोदी सरकार ने 1 जुलाई 2022 को 8,000 से अधिक सरकारी कर्मचारियों को बड़े पैमाने पर प्रमोशन दिया था और अब एक बार फिर कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग अगस्त में सरकारी अधिकारियों को प्रमोशन देने की तैयारी में है। पीआईबी ने भी एक ट्वीट में बताया गया है कि केंद्रीय मंत्री ने प्रति‍निधिमंडल को बताया कि सरकार पदोन्‍नति को लेकर गंभीर है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में व्‍यक्तिगत रुचि ली है।

दरअसल, जुलाई में केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री एवं पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा समूह-क के अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की थी, इस मौके पर उन्होंने कहा था कि कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) एक बार में 8,000 से अधिक सरकारी कर्मचारियों को बड़े पैमाने पर पदोन्नति देने के बाद, अब अगले अधिकारियों के लिए तैयार है, जिन्हें अगले दो से तीन सप्ताह में उनकी पदोन्नति मिल जाएगी।

हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, राज्य सरकार को दिए ये आदेश, 8 हफ्तों में मिलेगा लाभ, जानें पूरा मामला

केन्द्रीय मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया था कि उनकी पदोन्नति के मामलों में भी नियमानुसार तेजी लाई जाएगी, क्योंकि इस पदोन्नति से पहले अधिकारियों के लिए एक वर्ष से 18 महीने तक के प्रशिक्षण का अनिवार्य प्रावधान है। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि वे उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे और पदोन्नति देने में आने वाली बाधाओं को दूर किया जाएगा।सरकारी कर्मचारियों का बिना किसी पदोन्नति के सेवा से सेवानिवृत्त हो जाना निराशाजनक है और उन्होंने इस पूरे मामले में व्यक्तिगत रुचि लेने के लिए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि अब से सभी भावी पदोन्नतियां सुव्यवस्थित हो जाएंगी क्योंकि ऐसे 8,089 कर्मचारियों को पदोन्नति देने में सभी कानूनी बाधाओं को सुलझा लिया गया है जिसमे 4,734 सीएसएस से, 2,966 सीएसएसएस से और 389 सीएससीएस से हैं।यह ध्यान में रखने योग्य है कि इससे पहले हाल में ही 1 जुलाई, 2022 से डीओपीटी ने एक ही बार में तीन प्रमुख सचिवालय सेवाओं से संबंधित 8,089 से अधिक सरकारी कर्मचारियों को बड़े पैमाने पर पदोन्नति दी थी।

पुलिसकर्मियों-कर्मचारियों को जल्द मिलेगा बड़ा तोहफा! मिलेगा ग्रेड पे और भत्तों का लाभ, राज्य सरकार ने दिए संकेत

बता दे कि केंद्रीय सचिवालय सेवा (CSS), केंद्रीय सचिवालय आशुलिपिक सेवा (CSSS) और केंद्रीय सचिवालय लिपिक सेवा (CSCS) से संबंधित इन कर्मचारियों के सामूहिक पदोन्नति के आदेश पिछले दो महीनों में डॉ. जितेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई कई दौर की उच्च-स्तरीय बैठकों के बाद जारी किए गए थे। मं ने कहा कि इसके लिए कानूनी विशेषज्ञों से भी व्यापक रूप से परामर्श किया गया क्योंकि कुछ आदेश लंबित रिट याचिकाओं के परिणाम के अधीन थे।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News