नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 7th Pay Commission. केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों ( Central Government employees-Pensioners) के लिए काम की खबर है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में लगातार दावा किया जा रहा है कि सरकार विचार कर रही है और कर्मचारी भी सरकार पर दबाव बनाए हुए है, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लंबे समय से अटके 18 महीने के बकाया डीए एरियर (18 Month DA Arrear) का पैसा अब नहीं मिलेगा, क्योंकि केन्द्र की मोदी सरकार पहले ही साफ कर चुकी है कि जनवरी 2020 से जून 2021 तक रोके गए DA का एरियर का भुगतान नहीं किया जाएगा।
गुना मामला: एक और आरोपी का एनकाउंटर, 1 पुलिसकर्मी घायल, गृह मंत्री ने दी ये चेतावनी
दरअसल, केंद्रीय कर्मचारियों का 18 महीने यानि जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक का डीए एरियर बकाया है, कोरोना संकट के चलते केन्द्र की मोदी सरकार ने इसे फ्रीज कर दिया था। पहले कहा जा रहा था कि जल्द इस पर फैसला हो सकता है। लेकिन अब ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि एरियर देने पर कोई विचार नहीं है, वित्त मंत्रालय ने पेंशनभोगियों से तत्काल राहत कार्य के लिए कोविड-19 महामारी के वक्त रोकी गई महंगाई राहत (Dearness Relief Arrear) की 3 किस्तों को जारी करने के अनुरोध को ठुकरा दिया।
सीएम शिवराज आज देंगे बड़ा तोहफा, 66 लाख छात्र-छात्राओं को मिलेगा लाभ, होगा बायोमेट्रिक सत्यापन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पेंशन नियमों की समीक्षा के लिए स्वैच्छिक एजेंसियों की स्थाई समिति की 32वीं बैठक में व्यय विभाग (DOI) के एक प्रतिनिधि ने साफ किया कि पिछले DA और DR की एरियर राशि को जारी नहीं किया जाएगा। कर्मचारियों के लिए महंगाई राहत और महंगाई भत्ते की कुल राशि लगभग 34,000 करोड़ रुपये थी। बता दे कि DOI केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ही एक शाखा है। सरकार का यह फैसला कर्मचारियों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि इसमें 11 हजार से 2 लाख तक का भुगतान होना था।
किसका कितना बकाया है डीए एरियर
7th Pay Commission के तहत एक मोटे अनुमान के तौर पर लेवल-1 के केन्द्रीय कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये तक बकाया है। लेवल-13 7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये बनता है। वही लेवल 14 के कर्मचारियों का बकाया डीए 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए दिया जाना था।इसके अलावा जिस कर्मचारी का मूल वेतन 56,000 रुपये है उसे 3 महीने का (13,656 + 10,242 + 13,656) = 37,554 रुपये का डीए एरियर मिलना था।हालांकि अब सरकार ने इसे रिलीज करने से इंकार कर दिया है, ऐसे में अब यह पैसा मिलना मुश्किल है।
फिर बढ़ सकता है 4% डीए