नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 7th Pay Commission:केन्द्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के लिए बड़ी खुशखबरी है। मोदी सरकार होली से पहले बड़ा तोहफा दे सकती है। 16 मार्च को महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने का ऐलान किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित, 16 मार्च को मोदी कैबिनेट की बड़ी बैठक होने जा रही है, जिसमें 3% महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर फैसला लिया जा सकता है।अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता 34% हो जाएगा और सैलरी में 20 हजार से 2.30 लाख तक का फायदा मिलेगा।
Apple Launch 2022: iPad Air 5 लॉन्च, फीचर्स देख हो जाएंगे हैरान, जानें कीमत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, AICPI के आंकड़ें आने के बाद मोदी सरकार मार्च में 3% महंगाई भत्ता और बढ़ा सकती है। चुंकी श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा सीपीआई इंडेक्स (AICPI Index) जारी करने के बाद रेटिंग में 0.3 फीसद की कमी देखी गई है। दिसंबर 2021 में All India Consumer Price Index for Industrial Workers (AI CPI-IW) का आंकड़ा 125.4 पहुंच गया है और 12 महीने के सूचकांक का औसत 351.33 हुआ है, बावजूद इसके डीए में 3% (DA Hike)की वृद्धि होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 मार्च के बाद चुनावी नतीजे आ जाएंगे और आचार संहिता खत्म हो जाएगी, इसके बाद 16 मार्च को मोदी कैबिनेट बैठक (Modi Cabinet Meeting 16 March 2022) होनी है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है मोदी सरकार जल्द 1 करोड़ केन्द्रीय कर्मचारियों को होली का तोहफा दे सकती है और महंगाई भत्ते (DA Hike) में 3% की बढ़ोतरी की जा सकती है। , जिसके बाद कुल महंगाई भत्ता 34% हो जाएगा।
होली से पहले इन कर्मचारियों को बड़ा झटका, 3500 को नौकरी से हटाया, जानें कारण?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगले महंगाई भत्ते की गणना जुलाई 2022 में की जाएगी।34 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ने पर सैलरी में अलग अलग लेवल के कर्मचारियों के हिसाब से 20000, 75000, 90000 और 2.32 लाख रुपए तक बढ़ोतरी होगी। वही महंगाई भत्ते के साथ साथ जनवरी और फरवरी यानि पूरे 2 महीने का एरियर भी दिया जा सकता है। इस हिसाब से इनके खाते में 38692 रुपये एरियर (DA Arrear0 के रूप में आएंगे यानि 946-946 रुपए का अतिरिक्त भुगतान मार्च की सैलरी के साथ होगा। इसका लाभ करीब 48 लाख केंद्रीय कर्मचारी और 60 लाख पेंशनरों को मिलेगा।
34% महंगाई भत्ता-सैलरी कैलकुलेशन
महंगाई भत्ते की गणना मूल सैलरी पर होती है । एक फार्मूला उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CONSUMER PRICE INDEX या CPI) से तय किया है।
महंगाई भत्ते का फीसद = पिछले 12 महीने का CPI का औसत-115.76. अब जितना आएगा उसे 115.76 से भाग दिया जाएगा। जो अंक आएगा, उसे 100 से गुणा करते हैं।
- महंगाई भत्ता 31 फीसदी से बढ़कर 34% होता है तो 18,000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता सालाना 6,480 रुपए और 56000 सैलरी वाले का सालाना 20,484 रुपए दिया जा सकता है।
- 34 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ता बढ़कर 6,120 रुपये प्रति महीना हो जाएगा। इसे अगर मंथली बढ़ोतरी के हिसाब से देखा जाए तो ये करीब 540 रुपये (6120-5580) की हो जाएगी।
- अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 30000 रुपए महीना है तो डीए बढ़ने से 900 रुपए महीना और सालाना 10,800 रुपए बढ़ेंगे।
- 56,900 रुपये बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी की बेसिक सैलरी 19346 रुपये/माह भत्ते के हिसाब से सैलरी में 232,152 रुपये का इजाफा होगा।
- कैबिनेट सचिव स्तर के अफसरों की सैलरी 7500 रुपए महीना बढ़ेगी।केन्द्रीय कर्मचारियों का डीए 3% बढ़ता है तो सैलरी में 20000 रुपये से ज्यादा का इजाफा होगा।
- अगर किसी की सैलरी 20000 रुपए है तो 3 फीसदी के हिसाब से महीने में उसके 600 रुपए बढ़ेंगे।इसके तहत अधिकतम बेसिक सैलरी में पूरे 1707 रुपये की बढ़ोतरी होगी।बेसिक सैलरी 30,000 रुपये है, तो 900 रुपये प्रति माह और 10,800 रुपये सालाना मिलेंगे।
- अधिकतम बेसिक सैलरी 2.5 लाख रुपये है, ऐसे तो साल में करीब 90000 रुपये का फायदा होगा।