नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।7th Pay Commission:एक तरफ मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों (MP Employees 31% DA Hike) का महंगाई भत्ता 11% बढ़ोतरी के बाद कुल 31% हो गया है, इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है और 1 अप्रैल से इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। इससे कर्मचारियों की सैलरी में 25000 तक का इजाफा होगा।वही दूसरी तरफ केंद्रीय कर्मचारियों को एक बार फिर बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है।खबर आ रही है कि केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees Pensioners) और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता फिर 3% तक बढ़ाया जा सका है, इसके बाद कुल डीए 34% हो जाएगा।वही जनवरी-फरवरी का एरियर भी दिया जा सकता है।
यह भी पढे.. मध्य प्रदेश में फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, रीवा में सबसे महंगा, जानें जिलेवार रेट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, AICPI के आंकड़ें और हाल ही में राज्यसभा में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Minister of State for Finance Pankaj Choudhary) द्वारा दिए गए बयान के बाद ये साफ हो गया है कि डीए में 3% तक बढ़ोतरी होगी।श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा सीपीआई इंडेक्स (AICPI Index) जारी करने के बाद रेटिंग में 0.3 फीसद की कमी आई है लेकिन दिसंबर 2021 में का आंकड़ा 125.4 पहुंचा और 12 महीने के सूचकांक का औसत भी 351.33 हुआ है, ऐसे में डीए में 3% (DA Hike)की वृद्धि होना तय माना जा रहा है।वही हाल ही में केन्द्र सरकार ने भी कहा था कि कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के DA और DR की गणना लेबर मंत्रालय द्वारा जारी अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) के अनुसार मुद्रास्फीति की दर के आधार पर की जाती है।
PM Kisan: किसानों के लिए बड़ी खबर, सीएम ने कलेक्टरों को दिए ये निर्देश, अटक सकती है 11वीं किस्त!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगली कैबिनेट बैठक में केन्द्रीय कर्मचारियों के 34% महंगाई भत्ते पर मुहर लग सकती है।इसका लाभ 1 करोड़ 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को होगा और सैलरी में 2.30 लाख तक का फायदा मिलेगा।अगर सैलरी कैलकुलेशन की बात करें तो यदि किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये प्रति माह है तो 34% पर नया डीए 6120 रुपये प्रति माह होगा। यानि DA 34% होने पर 18,000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों का DA सालाना 6,480 रुपए और 56000 सैलरी वाले का सालाना 20,484 रुपए होगा।वही जनवरी और फरवरी यानि पूरे 2 महीने का एरियर 38692 रुपये (DA Arrear) यानि 946-946 रुपए का अतिरिक्त भुगतान मार्च की सैलरी के साथ किया जा सकता है।