नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।7th Pay Commission: एक तरफ मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों (MP Employees 31% DA Hike) का भी महंगाई भत्ता केन्द्रीय कर्मचारियों के समान यानि 31% हो गया है और 1 अप्रैल 2022 से कर्मचारियों को सैलरी में इसका लाभ भी मिलना शुरू हो जाएगा। वही दूसरी तरफ 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों (Central Government Employees Pensioners) को जल्द 3 बड़ी खुशखबरी मिलने की संभावना है।इसमें 3% महंगाई भत्ता, फिटमेंट फैक्टर और 18 महीने का बकाया एरियर शामिल है।
MP Weather : तापमान में उतार-चढ़ाव, कई जिलों में छाए बादल, जानें अपने जिले का हाल
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो मोदी सरकार जल्द इन तीनों पर बड़ा फैसला ले सकती है।अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारियों की सैलरी में 50000 से 2.30 लाख तक का फायदा मिलेगा।वही महंगाई भत्ते के साथ 2 महीने जनवरी फरवरी का 38000 से ज्यादा का एरियर भी दिया जा सकता है। हालांकि सरकार की तरफ से कोई पुष्टी नहीं की गई है कि इसका ऐलान कब होगा।लेकिन AICPI के आंकड़ों के बाद तय माना जा रहा है कि महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। वही कर्मचारियों की मांग मानते हुए फिटमेंट फैक्टर पर भी मुहर लगाई जा सकती है। इसके अलावा 18 महीने के पेंडिंग डीए एरियर पर विचार किया जा सकता है।
31 March 2022 Deadline: 31 मार्च से पहले निपटा लें ये काम, वरना होगा बड़ा नुकसान!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2016 के बाद 2022 में एक बार फिर मोदी सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर बढ़ा सकती है। वर्तमान में फिटमेंट फैक्टर 2.57 फीसदी मिल रहा है और इसे कर्मचारियों द्वारा 3.68 गुना बढ़ाने की मांग की जा रही हैं। यदि मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor 3.68 hike) बढ़ाती है तो न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगा।जून 2017 में 34 संशोधनों के साथ सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी के बाद एंट्री लेवल बेसिक पे 7,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 18,000 रुपये किया गया, जबकि उच्चतम स्तर यानी सचिव को 90,000 रुपये से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये किया गया था।
बेसिक सैलरी होगी 26000
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले न्यूनतम बेसिक सैलरी 6,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये की गई थी। अगर अब फिटमेंट फैक्टर को 2.57 गुना से बढ़ाकर 3.68 गुना किया जाता है तो बेसिक सैलरी में 8000 का लाभ मिलेगा और यह 18000 से बढ़कर 26000 हो जाएगी। इससे करीब 52 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, तो भत्तों को छोड़कर उसकी सैलरी होगी 18,000 X 2.57= 46,260 रुपए होगी।वही फिटमेंट फैक्टर 3.68 होने पर सैलरी 95,680 रुपये (26000X3.68 = 95,680) हो जाएगी यानि सैलरी में 49,420 रुपए लाभ होगा।इसके बढने से भत्ता भी अपने आप बढ़ जाता है यानि सैलरी में ढ़ाई गुना तक इजाफा होता है।
महंगाई भत्ता 34% हो सकता है
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा सीपीआई इंडेक्स (AICPI Index) जारी करने के बाद रेटिंग में 0.3 फीसद की कमी आई है लेकिन दिसंबर 2021 में का आंकड़ा 125.4 पहुंचा और सूचकांक का औसत 351.33 हुआ है, ऐसे में डीए में 3% (DA Hike)की वृद्धि होना तय माना जा रहा है।वही हाल ही में केन्द्र सरकार ने भी संकेत दिए थे कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के DA और DR की गणना लेबर मंत्रालय द्वारा जारी अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) के अनुसार मुद्रास्फीति की दर के आधार पर की जाती है, ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3% बढ़ने से कुल डीए 31% से 34% हो जाएगा।
क्या डीए के साथ मिलेगा एरियर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर केन्द्रीय कर्मचारियों का डीए 34% होता है तो इसका लाभ 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को होगा। सैलरी कैलकुलेशन देखें तो 18,000 रुपये प्रति माह सैलरी वाले कर्मचारी को 6120 रुपये प्रति माह डीए यानि सालाना 6,480 रुपए और 56000 सैलरी वाले का सालाना डीए 20,484 रुपए होगा। वही जनवरी और फरवरी एरियर 38692 रुपये (DA Arrear) यानि 946-946 रुपए का अतिरिक्त भुगतान मार्च की सैलरी के साथ किया जा सकता है।56,900 रुपये बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी की बेसिक सैलरी 19346 रुपये/माह भत्ते के हिसाब से सैलरी में 232,152 रुपये का इजाफा होगा।संभावना जताई जा रही है कि मार्च के अंत यानि नए वित्त वर्ष से पहले मोदी सरकार इसकी घोषणा कर सकती है।
18 महीने के बकाया एरियर पर भी फैसला
इसके अलावा 18 महीने जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक (18 Months DA Arrear) के बकाया डीए एरियर पर भी विचार किया जा सकता है और इसका एकमुश्त भुगतान किया जा सकता है।काउंसिल ने सरकार के सामने मांग रखी है कि DA बहाल करते वक्त 18 महीने से पेंडिंग DA एरियर का भी वन टाइम सेटलमेंट (One Time Settlement) कर दिया जाए। भारतीय पेंशनभोगी मंच ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर इस पूरे मामले में हस्तक्षेप कर जल्द निर्देश जारी करने की अपील की है। इसका लाभ 60 लाख से ज्यादा केन्द्रीय कर्मचारियों और 50 लाख पेंशनरों को मिलेगा।
सैलरी में 2 लाख तक मिलेगा लाभ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर मोदी सरकार डीए का वन टाइम सेटलमेंट करती है तो इससे कर्मचारियों की सैलरी में 12000 से लेकर 2.18 लाख तक का लाभ होगा। ।।उदाहरण के तौर पर, यदि किसी कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये है, उसे 3 महीने के हिसाब से बकाया डीए एरियर 11,880 रुपये, लेवल-1 के कर्मचारियों को 12000 से 37000, लेवल 14 के कर्मचारियों का बकाया डीए 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए मिलेगा।लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) मिलेगा।हालांकि सरकार की तरफ से कोई पुष्टी नहीं की गई है।लेकिन संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ इस मामले पर चर्चा की जा सकती है।