नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 7th Pay Commission. नए साल 2022 में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों (central employees-pensioners) की सैलरी में 34000 तक की बढ़ोतरी हो सकती है। खबर है कि नए साल में केंद्र की मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों का 3% महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है, जिससे सैलरी में 21 हजार तक सैलरी बढ़ेगी, जिसका लाभ करीब 1 करोड़ कर्मचारियों-पेंशनरों को मिलेगा।वही फिटमेंट फैक्टर भी बढ़ा तो बेसिक पे 18000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये कर सकती है।वही अन्य भत्ते जुड़े तो यह लाभ और भी बढ़ सकता है।
MP: 5 लाइसेंस निलंबित, 18 अधिकारियों को नोटिस, 6 का वेतन काटा, 126 पर जुर्माना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यू ईयर 2022 केंद्र की मोदी सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 2 से 3 प्रतिशत तक बढ़ा सकती है।इसका मतलब ये है कि अगर दिसंबर 2021 तक CPI(IW) का आंकड़ा 125 तक रहता है तो DA 3% वृद्धि निश्चित है और इसका भुगतान जनवरी 2022 में किया जा सकता है । वर्तमान में AICPI सितंबर 2021 तक के आंकड़ों के अनुसार महंगाई भत्ता (dearness allowance) 32.81 फीसदी है और अक्टूबर-नवंबर-दिसंबर की भी गणना हो जाती है तो इसमें 2 से 3 प्रतिशत तक का इजाफा हो सकता है।
संभावना है कि नए साल में मोदी सरकार (Modi Government) केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों का महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत और बढ़ा सकती है, जिसके बाद डीए 31 फीसदी से बढ़कर कुल डीए 34% हो जाएगा और सैलरी में 20500 तक का इजाफा होगा।अगर इस आधार पर कैलकुलेशन किया जाए तो 34 फीसद महंगाई भत्ते पर न्यूनतम सैलरी पर 8, 060 रुपए का इजाफा हो जाएगा, जबकि बेसिक सैलरी 56, 000 रुपए पर बढ़ोतरी पर 20,000 रुपए हो सकती है।
MP News: 8वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, 12000 मिलेगी छात्रवृत्ति, जानें नियम-पात्रता
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके अलावा 3.68 फिटमेंट फैक्टर बढाया जाता है तो न्यूनतम बेसिक पे 18,000 रुपये है, जो बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगा।इससे पहले आखरी बार फिटमेंट फैक्टर (fitment factor) को 2016 में बढ़ाया गया था, जिसमें कर्मचारियों का न्यूनतम बेसिक वेतन 6,000 रुपये से बढ़कर 18,000 रुपये किया गया था। अब माना जा रहा है कि सरकार करीब 3.68 फीसदी फिटमेंट फैक्टर बढ़ाया जा सकता है, जिसके बाद 8,000 रुपये की बढ़ोतरी से कर्मचारियों का मूल वेतन बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें चो DA का कैलकुलेशन डीए की दर को बेसिक पे से गुणा करके निकाला जाता है, यानी बेसिक वेतन बढ़ने से अपने आप महंगाई भत्ता भी बढ़ जाएगा।इसका मतबल 26,000 रुपये के बेसिक वेतन पर 31 फीसदी की दर से DA मिलेगा। तो 26000 रुपये की बेसिक पे पर 31 फीसदी की दर से 8,060 रुपये महीने का बेसिक पे मिलेगा। यानी, मासिक न्यूनतम वेतन 34,060 रुपये मिलेंगे। अगर महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़कर 34 फीसदी हो जाता है तो DA 8,840 रुपये मिलेगा और न्यूनतम मासिक वेतन 34,840 रुपये मिलेगा। ये कैलकुलेशन न्यूनतम बेसिक सैलरी पर किया गया है। अधिकतम सैलरी वालों को और लाभ हो सकता है।