देहरादून, डेस्क रिपोर्ट। उत्तराखंड के लाखों कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए बड़ी खबर है। आज 12 अक्टूबर बुधवार को सीएम पुष्कर धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हो जा रही है। संभावना है कि आज कर्मचारियों को दिवाली से पहले डीए और बोनस का तोहफा मिल सकता है। राज्य कर्मियों को चार प्रतिशत महंगाई भत्ते का प्रस्ताव वित्त विभाग ने कैबिनेट में लाने की तैयारी कर ली है। इसके अलावा दीवाली बोनस का भी प्रस्ताव कैबिनेट में लाए जाने की संभावना है।
खुशखबरी: DA के बाद कर्मचारियों को एक और तोहफा, वेतन-छुट्टी समेत मिलेंगे कई लाभ, आदेश जारी
वर्तमान में कर्मचारियों को 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है और चार प्रतिशत बढ़ोतरी के ऐलान के बाद यह 38 प्रतिशत हो जाएगा। महंगाई भत्ते में इस वृद्धि का लाभ राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा।संभावना है कि पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की बुधवार को होने वाली बैठक में राज्य कर्मचारियों को केंद्र के समान बढ़े हुए महंगाई भत्ते और दीपावली बोनस को स्वीकृति मिल सकती है।वही बैठक में आवास, स्वास्थ्य, शिक्षा, उच्च शिक्षा, राजस्व, वित्त समेत विभिन्न विभागों से संबंधित प्रस्तावों पर निर्णय लिए जाएंगे।
बोनस का भी मिलेगा लाभ
दरअसल, राज्य सरकार हर साल सरकारी विभागों में कार्यरत 4800 ग्रेड तक के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस देती है।चुंकी अक्टूबर में ही दिवाली है और अन्य राज्यों में इसके मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है, ऐसे में राज्य के सरकारी कर्मचारियों को भी जल्द दिवाली बोनस का तोहफा देने की तैयारी है। वित्त विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है जिसे आज कैबिनेट बैठक में रखा जा सकता है यहां से मंजूरी मिलने ही बोनस की राशि जारी कर दी जाएगी।बोनस के रुप में कर्मचारियों को करीब 7000 रुपए दिए जा सकते है। इसका लाभ अलग-अलग विभागों के करीब 1 लाख 20 हजार को मिलेगा।