नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों-पेंशनरों (Central Government employees) के लिए नया साल सौगातों भरा हो सकता है। दिसंबर और जनवरी में कर्मचारियों को फिर दो बड़े तोहफे मिल सकते है और सैलरी में बड़ा उछाल देखा जा सकता है। संभावना जताई जा रही है कि दिसंबर से पहले 18 महीने के डीए एरियर पर फैसला हो सकता है, वही सितंबर AICPI इंडेक्स के आंकड़ों में वृद्धि होने के बाद 2023 में एक बार फिर 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया जा सकता है।हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
कर्मचारियों को फिर मिलेगी सौगात! 96 हजार तक बढ़ेगी सैलरी, नए वेतन आयोग पर ताजा अपडेट
दरअसल, वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38% है, इसका लाभ 1 जुलाई 2022 से मिल रहा है।लेबर मिनिस्ट्री की तरफ से जारी सितंबर AICPI इंडेक्स के आंकड़े में 1.1 अंक की वृद्धि के बाद यह बढ़कर 131.3 पर पहुंच गया है, ऐसे में जनवरी 2023 में एक बार फिर करीब डीए में 4% तक की वृद्धि होना तय माना जा रहा है।अनुमान है कि जनवरी में डीए 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। इससे सैलरी में 27312 रुपए का इजाफा होगा। इसका लाभ 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनधारकों को मिलेगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 2023 में अगर 4% फिर डीए बढता है तो यह 42 फीसदी हो जाएगा। इससे न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कुल 720 रुपए प्रति महीने और अधिकतम सैलरी में 2276 रुपए प्रति महीना बढ़ने के आसार है।इस बढ़ोतरी से 18000 सैलरी पाने वाले कर्मचारियों की सैलरी में करीब 8600 और 56000 वालों के 27000 तक बढ़ेगी।बता दे कि केंद्र सरकार की ओर से साल में दो बार कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है। प्रत्येक छह महीने में डीए में वृद्धि होती है और कितनी बढ़ोतरी होगी, यह AICPI इंडेक्स के आंकड़ों पर निर्भर करता है, ऐसे में संभावना है कि जनवरी में डीए बढ़कर 42% पहुंच सकता है।
MPPSC 2022: उम्मीदवारों के लिए ताजा अपडेट, इंटरव्यू कॉल लेटर जारी, 153 पदों पर होगी भर्ती
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लंबे समय से अटके डीए एरियर पर नवंबर में फैसला लिया सकता है। इस संबंध में बीते महीनों नेशनल काउंसिल के सचिव (स्टाफ साइड) ने कैबिनेट सचिव और नेशनल काउंसिल के अध्यक्ष को एक पत्र भेजा था और पेंशनर्स ने इस मुद्दे को पीएम मोदी से जल्द से जल्द हल करने की अपील की थी, ऐसे में संभावना है कि नए साल से पहले डीए एरियर पर बड़ा फैसला हो सकता है, इसके लिए कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ जल्द कर्मचारी और पेंशनर्स यूनियन के प्रतिनिधियों की बैठक हो सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बैठक में सहमति बनने के बाद ड्राफ्ट तैयार कर कैबिनेट में पेश किया जा सकता है। चर्चा तो यह भी है कि एरियर का भुगतान 3 किस्तों में किया जाएगा या फिर एक बार 1.50 लाख तक भी भुगतान पर सहमति बन सकती है। अगर भुगतान होता है तो कर्मचारियों को उनकी सैलरी बैंड के अनुसार एरियर मिलेगा।लेवल-13 (7TH CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में डीए एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए का भुगतान किया जाएगा।