कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, मई में खाते में 20000 बढ़कर आएगी सैलरी, Arrear-PF और ग्रेच्युटी का भी लाभ

Pooja Khodani
Updated on -
bank fd rate

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 7th Pay Commission: केन्द्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों  (Central Government Employees ) की सैलरी-पेंशन में बड़ा उछाल आने वाला है। मई में बढ़े हुए 3% महंगाई भत्ते और महंगाई राहत का लाभ मिलने वाला है।वही जनवरी, फरवरी और मार्च का एरियर भी दिया जाएगा, चुंकी DA/DR 1 जनवरी 2022 से लागू हुआ है।इसका लाभ 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा।

कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, अब 3 दिन के अंदर खाते में पहुंचेगा पैसा, आदेश जारी

दरअसल, केन्द्र की मोदी सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 3% की वृद्धि की है, जिसके बाद कर्मचारियों का कुल डीए 31% से बढ़कर 34% हो गया है। यह 1 जनवरी से लागू होगा, ऐसे में जनवरी, फरवरी और मार्च का एरियर का भी लाभ मिलेगा।  इस महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन बेसिक पे पर होगा यानि  जितनी बेसिक पे होगी उतना ही डीए का फायदा मिलेगा। अलग अलग लेवल के हिसाब से कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी।  वही DR बढ़ने से पेंशनरों के पेंशन में भी वृद्धि होगी।

Surya Grahan 2022: साल का पहला सूर्य ग्रहण आज, किस राशि पर कैसा रहेगा असर, जानें यहां

डीए के साथ कर्मचारियों को हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance), ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowance), प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) और ग्रेच्युटी (Gratuity) का लाभ भी मिल सकता है।   चुंकी मासिक पीएफ और ग्रेच्‍युटी की गणना बेसिक सैलरी और डीए से होती है, ऐसे में डीए के बढ़ने से PF और ग्रेज्युटी भी बढ़ना तय माना जा रहा  है ।वही 3% HRA और TA बढ़ाने पर भी मोदी सरकार फैसला लेती है तो सैलरी में 20-30 हजार की वृद्धि होगी, हालांकि डीए 50% क्रास होगा, तभी HRA में बढ़ोतरी की जा सकेगी।

9 महीने मे DA डबल

बता दे कि 7th Pay Commission की सिफारिशों के मुताबिक साल में 2 बार महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में वृद्धि होती है ये बढ़ोतरी छमाही आधार पर की जाती है।खास बात ये है कि पिछले 9 महीनों में केंद्रीय कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को मिलने वाला डीए और डीआर डबल हुआ है।केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अब 34% के हिसाब से डीए मिलेगा, जो करीब 9 महीने पहले महज 17% था। यानी 9 महीने में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए दोगुना यानी 17% से बढ़कर 34 % हो गया है

ऐसे समझें सैलरी कैलकुलेशन

  • DA 34% होने पर 18,000 रुपये प्रति माह सैलरी वाले कर्मचारी को 6120 रुपये प्रति माह/ सालाना 6,480 रुपए और 56000 सैलरी वाले का सालाना डीए 20,484 रुपए होगा।
  • उदाहरण के तौर पर, अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है तो कुल सालाना DA 73,440 रुपये होगा लेकिन सैलरी में सालाना इजाफा 6,480 रुपये होगा।
  • 56,900 रुपये बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी की बेसिक सैलरी 19346 रुपये/माह भत्ते के हिसाब से सैलरी में 232,152 रुपये का इजाफा होगा।
  • कर्मचारी का बेसिक पे 18,500 रुपए है तो उसे 34% के हिसाब से 6290 रुपए का DA मिलेगा यानि ग्रॉस सैलरी में 555 रुपए की बढ़ोतरी हुई है।अधिकतम सैलरी स्लैब वाले कर्मचारियों का डीए बढ़कर 19346 रुपये प्रति माह हो जाएगा।
  • बेसिक सैलरी- 18,000 रुपये। नया महंगाई भत्ता (34%)- 6120 रुपये/महीने
  • कुल नया महंगाई भत्ता (34%)- 73,440 रुपये/सालाना। अब तक महंगाई भत्ता (31%)- 5580 रुपये/महीने
  • कितना महंगाई भत्ता बढ़ा- 6120- 5580 = 540 रुपये/महीने। मई में कितना मिलेगा- 540X4= 2,160 रुपये
  • सालाना सैलरी में इजाफा- 540X12= 6,480 रुपये
  • बेसिक सैलरी- 56,900 रुपये । नया महंगाई भत्ता (34%)- 19,346 रुपये/महीने
  • नया महंगाई भत्ता (34%)- 232,152 रुपये/सालाना। अबतक महंगाई भत्ता (31%)- 17639 रुपए/महीने
  • कितना महंगाई भत्ता बढ़ा- 19346-17639= 1,707 रुपये/महीने। मई में कितना मिलेगा- 1,707 X4= 6,828 रुपये
  • सालाना सैलरी में इजाफा- 1,707 X12= 20,484 रुपये

 


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News