फेस्टिवल सीजन में कर्मचारियों को एक साथ मिलेंगे 3 तोहफे! 90000 तक बढ़ेगी सैलरी, एरियर भी मिलेगा?

Pooja Khodani
Updated on -
7TH PAY COMMSSION

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government employees) का दशहरा और दिवाली सौगातों से भरा होने वाला है। फेस्टिवल सीजन में कर्मचारियों को एक साथ 3 बड़े तोहफे मिल सकते है। 28 सितंबर को मोदी कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें महंगाई भत्ता और फिटमेंट फैक्टर में इजाफे पर अहम फैसला लिया जा सकता है। अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारियों की सैलरी में 27000 से 96000 तक इजाफा होगा। वही लंबे समय से पेंडिंग 18 महीने के डीए एरियर पर भी फैसला हो सकता है, हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से कोई पुष्टी नहीं की गई है।

MP: 7 अक्टूबर को जबलपुर से चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, 4 ट्रेनें रद्द, 12 के रूट बदले, स्वदेश दर्शन ट्रेन पर अपडेट

डीए के साथ 3.68 फीसदी वृद्धि फिटमेंट फैक्टर पर भी फैसला आने की संभावना है। इससे कर्मचारियों के वेतन में ढाई गुना से अधिक की वृद्धि होती है। इसी के आधार पर पुरानी बेसिक पे से रिवाइज्ड बेसिक पे की कैलकुलेशन की जाती है। इसके लागू होने से लेवल मैट्रिक्स 1 से लाखों कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में इजाफा होगा और वह 18000 से बढ़कर 26000 हो जाएगी। वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर 2.57 फीसदी है और बेसिक न्यूनतम सैलरी 18000 और अधिकतम सैलरी 56000 है।

अगर केन्द्र की मोदी सरकार फिटमेंट फैक्टर बढ़ाती है तो अलग अलग लेवल के कर्मचारियों को 49000 से 96000 तक तक वेतन में लाभ मिलेगा। वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर 2.57 गुना है, इसी आधार पर न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपये है और अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपये है। यदि किसी केंद्रीय कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, तो भत्तों को छोड़कर उसकी सैलरी 18,000 X 2.57= 46,260 रुपए का लाभ होगा। 3.68 होने पर सैलरी 95,680 रुपये (26000 X 3.68 = 95,680) हो जाएगी यानि सैलरी में 49,420 रुपए लाभ मिलेगा।इससे 52 लाख से ज्यादा कर्मचारी लाभान्वित होंगे।

हाई कोर्ट का अहम आदेश, इन्हें मिलेगा क्रमोन्नति और पदोन्नति का लाभ, जानें पूरा मामला

केन्द्रीय कर्मचारियों (Central Employees Pensioners) और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की जल्द वृद्धि हो सकती है। बुधवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) की अध्यक्षता में होने वाली इस महीने की आखिरी कैबिनेट बैठक ( Cabinet Meeting) में 4% महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है। अगर सितंबर में इस पर सहमति बनती है तो कर्मचारियों का कुल डीए 34% से बढ़कर 38% हो जाएगा। नए डीए को 1 जुलाई 2022 से लागू किया गया तो 3 महीने का एरियर भी मिलेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर डीए 38 फीसदी होता है और मिनिमम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है तो टोटल डीए 6,840 रुपये और टोटल प्रॉफिट 720 रुपये महीना होगा। वहीं मूल वेतन पर अधिकतम 54,000 रुपये, 56,000 रुपये डीए के रूप में 27,312 रुपये मिलेंगे। इसमें आपको कुल 2,276 रुपये प्रति माह का लाभ मिलेगा। इसका लाभ 47.68 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68.52 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा।इसके अलावा DA के बढ़ने के बाद हाउस रेंट अलाउंस, ट्रैवल अलाउंस, प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) सिटी अलाउंस और ग्रेच्युटी (Gratuity) में भी वृद्धि की जा सकती है।

18 महीने के बकाया डीए एरियर पर फैसला?

महंगाई भत्ते और फिटमेंट फैक्टर में वृद्धि के बाद संभावना है कि केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों ( 7th Pay Commission) के जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक के महंगाई भत्ते के बकाया एरियर पर भी विचार किया जा सकता है। हाल ही में कर्मचारी और पेंशनर्स संगठन ने सरकार को पत्र भी लिखा है।संभावना है कि वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग और व्यय विभाग (DOPT) के अधिकारियों की संयुक्त सलाहकार तंत्र (JSM) की बैठक हो सकती है ।अगर फैसला होता है तो केंद्र सरकार अगर एरियर का भुगतान करती है तो 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा।

लाखों सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि, 8 महीने का एरियर भी मिलेगा, सैलरी में आएगा उछाल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डीए एरियर का पैसा कर्मचारियों को उनकी सैलरी बैंड के अनुसार मिलेगा। नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिवगोपाल मिश्रा का कहना है कि लेवल-13 (7TH CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में महंगाई भत्ता एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए का भुगतान किया जाएगा।लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये।लेवल-13 (7TH CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) ।लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये ।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News