नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों (Central Government employees) के लिए खुशखबरी है। 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में वृद्धि पर ताजा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, डीए और डीआर वृद्धि का प्रस्ताव पीएम नरेन्द्र मोदी के पास पहुंच गया है, संभावना जताई जा रही है कि 7 दिन बाद पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते की अधिकारिक घोषणा की जा सकती है।इसका लाभ अक्टूबर की सैलरी के साथ दिया जा सकता है।
वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों का डीए 34% है और 4% वृद्धि के बाद यह कुल 38% हो जाएगा। इसे 1 जुलाई 2022 से लागू किया जा सकता है, ऐसे में तीन महीने जुलाई, अगस्त और सितंबर के एरियर का भुगतान नकद किया जा सकता है। अगल घोषणा होती है तो इसका लाभ अक्टूबर की सैलरी में मिल सकता है। उदाहरण के तौर पर, अगर किसी कर्मचारी की न्यूनतम सैलरी 18000 रुपये है और कैबिनेट सेक्रेटरी के लेवल पर 56900 रुपये है और इसमें 38% की दर से DA दिया जाएगा तो बेसिक सैलरी पर सालाना DA में कुल इजाफा 6840 रुपये का इजाफा हो जाएगा, यानी मंथली DA में 720 रुपये का इजाफा होगा।
कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए बड़ी खबर, रिटायरमेंट एज वृद्धि पर अपडेट, जानें हाई कोर्ट ने क्या कहा
वही अगर आपकी बेसिक सैलरी 56900 रुपये है तो आपको 27312 रुपये महंगाई भत्ता मिलेगा। इसका लाभ 47.68 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68.52 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा।चुंकी कर्मचारियों का डीए एआईसीपीआई इंडेक्स पर निर्भर करता है और इसी के आधार पर कर्मचारियों की सैलरी में वृद्धि होती है। हाल ही में ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स-इंडस्ट्रियल वर्कर (AICPI-IW) ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही के आंकड़े जारी किए है। इस इंडेक्स में 0.2 प्वाइंट की तेजी दर्ज की है, जिसके बाद जुलाई एआईसीपीआई इंडेक्स 129 पहुंच गया है, ऐसे में डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी तय मानी जा रही है।
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38%) 21,622 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21,622-19,346 = 2260 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2260 X12= 27,120 रुपये
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38 %) 6840 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840-6120 = 1080 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720X12= 8640 रुपये