नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को खुशखबरी (7th pay commission) मिलने का सिलसिला जारी है।केंद्र की मोदी सरकार और अन्य राज्यों के बाद अब ओडिशा सरकार ने कर्मचारियों (Government employees) को डीए का तोहफा दिया है। राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (DA hike) में जुलाई 2021 से 11 फीसदी की बढ़ोतरी की है, माना जा रहा है कि दिवाली से पहले यह राशि कर्मचारियों के खातों में ट्रांसफर हो सकती है।
MP: पंचायत सचिव समेत 4 निलंबित, 4 कर्मचारियों को नोटिस, 2 राजस्व निरीक्षकों पर जुर्माना
दरअसल, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (CM Naveen Patnaik) ने शुक्रवार को महंगाई भत्ते (DA Hike) में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इससे प्रदेश के 4 लाख कर्मचारी और 3.5 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा। इस बढ़ोत्तरी से कर्मचारियों की सैलरी में एक बड़ा उछाल देखने को मिलेगा।इसके साथ ही कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का डीए 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया है। बढ़े हुए वेतन का फायदा कर्मचारियों को अक्टूबर महीने में मिलेगा और तीन महीने का DA एरियर भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़े… MP News : तहसीलदारों-नायब तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना, जानें किसको कहां भेजा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO Office) ने एक बयान में कहा कि बढ़ा हुआ डीए अक्टूबर के वेतन में जमा किया जाएगा। खास बात ये है कि महंगाई भत्ते में यह बढ़ोतरी जुलाई 2021 से प्रभावी होगी और राज्य सरकार के कर्मचारियों को इस महीने अक्टूबर 2021 से बढ़ा हुआ वेतन का लाभ मिलने लगेगा।ओडिशा सरकार (Odisha government)के इस फैसले से कर्मचारियों को एरियर में भी फायदा मिलेगा। वही DA बढ़ने से कर्मचारियों के हाउस रेंट अलाउंस HRA और ट्रैवलिंग अलाउंस TA में भी इजाफा हो गया है।