नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय कर्मचारियों (Employees Salary Hike) को जल्द एक और खुशखबरी मिलने वाली है। खबर है कि 7th Pay Commission के तहत 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता और राहत (DA/DR Hike) बढ़ाने के बाद केंद्र की मोदी सरकार नए साल में हाउस रेंट अलाउंस (HRA) की सौगात दे सकती है। इसके लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है और तैयारियां भी जोरों पर है। अगर मंजूरी मिलती है तो इससे 11.56 लाख से अधिक कर्मचारियों को लाभ मिलेगा और सैलरी में 8100 रुपए तक की बढ़ोत्तरी होगी।
मप्र पंचायत चुनाव 2021: स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आज, आयोग ने मांगी ये जानकारी, उल्लंघन पर कार्रवाई
दरअसल, हाल ही में केंद्र सरकार के महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 31 फीसदी कर 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों (Central employees and pensioners) को खुश किया है। इसका लाभ भी अक्टूबर-नवंबर 2021 से ही मिलना भी शुरु गो गया है और कर्मचारियों की सैलरी में खासी बढ़ोतरी भी देखने को मिली है। वही अब मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोदी सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों का एक और हाउस रेंट अलॉउंस (house rent allowance HRA) बढ़ा सकती है।ये बढ़ोतरी जनवरी, 2022 से लागू हो सकती है यानी नए साल से केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 31 फीसदी भत्ते के बाद इंडियन रेलवे टेक्निकल सुपरवाइजर्स एसोसिएशन (IRTSA) और नेशनल फेडरेशन ऑफ रेलवेमेन (NFIR) ने 1 जनवरी 2021 से HRA बढ़ाने की मांग की थी, जिसके बाद वित्त मंत्रालय एक प्रस्ताव बनाकर मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड (Railway Board) के पास भेज दिया है और अब बस मंजूरी का इंतजार है। फैसले पर हरी झंडी मिलते ही जनवरी 2021 से रेलवे के 11.56 लाख से अधिक कर्मचारियों को फायदा मिलना शुरु हो जाएगा और सैलरी में 8100 तक फायदा होगा और एरियर (da arrears) का भी लाभ मिलेगा।
Job Alert: MP के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, यहां निकली है बंपर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 7th Pay Commission के पे मैट्रिक्स के मुताबिक हर लेवल के कर्मचारी के वेतन में अलग-अलग बढ़ोतरी होगी। सातवें वेतन आयोग के तहत जब डीए 25 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा, तो HRA भी बढ़ जाएगा। इसकी दर 8, 16, 24 प्रतिशत से बढ़कर 9, 18 और 27 प्रतिशत हो जाएगी। इसके तहत कर्मचारियों को न्यूनतम 5400 रुपए और अधिकतम 8100 रुपए महीने का फायदा होगा। उदाहरण के तौर पर अगर किसी का मूल वेतन 30,000 रुपये है, तो उसे लगभग 5400 रुपये से 8100 रुपये प्रति माह का HRA का लाभ मिलेगा।
18 महीने के बकाया एरियर पर फैसला जल्द
वही 18 महीने के अटके डीए एरियर (Due 18 Month DA Arresrs ) पर भी जल्द फैसला होने की उम्मीद है।चुंकी हाल ही में नेशनल काउंसिल ऑफ ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM) ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया था कि 18 महीने से बकाया डीए एरियर को जल्द बहाल करें और इसकी राशि एकमुश्त के रुप में दी जाए, ताकी कर्मचारियों को बड़ी राहत मिल सके।वैसे मामला पीएम मोदी के पास भी पहुंचा दिया गया है और नए साल से पहले अटकले लगाई जा रही है कि इस संबंध में दिसंबर में एक बैठक हो सकती है और अंतिम निर्णय लिा जा सकता है अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों की सैलरी में 2 लाख तक का उछाल देखने को मिलेगा।हालांकि सरकार की तरफ से कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
बकाया डीए पर सैलरी में होगी इतनी बढोत्तरी
- उदाहरण के तौर पर, लेवल-1 के कर्मचारियों की बात करें तो डीए बकाया 11,880 रुपये से 37,000 रुपये और लेवल-13 के कर्मचारियों को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये डीए एरियर दिया जा सकता है।
- 18 हजार मूल वेतन वाले कर्मचारी को तीन महीने का डीए एरियर(4,320+3,240+4,320) = 11,880 रुपये मिलेगा।
- 56,000 सैलरी वाले को उसे 3 महीने (13,656 + 10,242 + 13,656) = 37,554 रुपये का डीए एरियर मिलेगा।इसके अलावा HRA-TA समेत अन्य भत्ते भी जुड़कर मिलेंगे।