नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केंद्रीय कर्मचारियों (Employees Salary Hike) के लिए बड़ी खुशखबरी है। 7th Pay Commission के तहत 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता और राहत (DA/DR Hike) के बाद केंद्र की मोदी सरकार 18 महीने के बकाया डीए एरियर पर जल्द फैसला कर सकती है। इस संबंध में 25 दिसंबर क्रिसमस से पहले कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ होने वाली बैठक में यह फैसला हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो करीब 1 करोड़ यानि 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को इसका लाभ मिलेगा।
नए साल में महंगी हो जाएंगी ये गाड़ियां, टाटा मोटर्स ने भी किया कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान
दरअसल, 7th Pay Commission के तहत 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बढ़ने और इसका नवंबर से लाभ मिलने के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees Pensioner) को बकाया 18 महीने यानि 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक के डीए एरियर (18 Month DA Arrears) का इंतजार है।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो काउंसिल ने सरकार के सामने मांग रखी है कि डीए बहाल करते वक्त 18 महीने से पेंडिंग डीए एरियर का भी वन टाइम सेटलमेंट किया जाए। संभावना जताई जा रही है कि मामला पीएम मोदी के पास भी पहुंचने के बाद दिसंबर में कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ इस पर चर्चा हो सकती है।
MP Weather: मप्र में 2 दिन बाद बढ़ेगी ठंड, चलेगी शीतलहर, जानें अपने शहर का मिजाज
वही भारतीय पेंशनभोगी मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर अपील की है कि मामले में हस्तक्षेप कर वित्त मंत्रालय को एक जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच बकाया डीए, डीआर के एरियर को जल्द जारी करने का निर्देश दें।उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर तक इसका फैसला हो सकता है और कर्मचारियों के खाते में एक मोटी सैलरी आ सकती है।इसका लाभ 1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा।वेतन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, देश में कुल 33 लाख केंद्रीय कर्मचारी हैं।
2 लाख से ज्यादा का मिलेगा लाभ
- उदाहरण के तौर पर, लेवल-1 के कर्मचारियों का डीए बकाया 11,880 रुपये से 37,000 रुपये के बीच मिलेगा।
- लेवल-13 के कर्मचारियों को 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये डीए एरियर के तौर पर दिया जाएगा।
- कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये है, उसे तीन महीने का डीए एरियर(4,320+3,240+4,320) = 11,880 रुपये मिलेगा।
- कर्मचारी का मूल वेतन 56,000 रुपये है उसे 3 महीने (13,656 + 10,242 + 13,656) = 37,554 रुपये का डीए एरियर मिलेगा। (इसके अलावा अगर 3 प्रतिशत डीए और HRA पर भी फैसला होता है तो वेतन में बड़ा इजाफा देखने को मिलेगा।)