नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केन्द्रीय कर्मचारियों ( 7th pay commission central Government Employees) के लिए अच्छी खबर है। केंद्र सरकार ने हाउस बिल्डिंग एडवांस की ब्याज दर (Rate of interest) घटा दी है, इसके तहत अब कर्मचारियों को अब घर बनाने के लिए हाउस बिल्डिंग एडवांस (HBA) यानी बैंक से लिए होम लोन ब्याज दर 7.9 फीसदी की बजाय 7.1 प्रतिशत पर मिलेगा। कर्मचारी मार्च 2023 तक इसका लाभ ले सकते है। इसके लिए सरकार की तरह से पहले ही ऑफिशियल मेमोरेंडम जारी किया जा चुका है।
दरअसल, अगर आप केंद्र सरकार के कर्मचारी है या आपके घर में कोई सरकारी नौकरी करता है तो यह खबर आपके लिए है।मोदी सरकार ने घर बनाने, घर या फ्लैट खरीदने या बैंकों से लिए गए होम लोन को चुकाने के लिए दिए जाने वाले एडवांस के इंट्रेस्ट रेट में 80 बेसिस प्वाइंट यानी 0.8 फीसदी की कटौती कर दी है। यानि बिल्डिंग एडवांस के लिए बैंक की होम लोन की ब्याज दर को 7.9 फीसदी से घटाकर 7.1 फीसदी कर दिया गया है। यह कटौती 1 अप्रैल, 2022 से 31 मार्च, 2023 तक के लिए की गई है
केंद्र सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों को बड़ा फायदा मिलेगा। इसके तहत केन्द्रीय कर्मचारी घर बनाने या फ्लैट या घर खरीदने के लिए बैंक से लिए गए होम लोन पर एडवांस लेकर चुका सकते हैं। कर्मचारियों को ब्याज दर में 80 बेसिस प्वाइंट का लाभ मिलेगा, इस अवधि में यदि कोई कर्मचारी घर बनाने या फ्लैट खरीदने के लिए पैसा जारी कराता है तो उसे इस पैसे पर कम ब्याज देना होगा।
हाई कोर्ट का अहम आदेश, पेंशनरों को पेंशन पर दी बड़ी राहत, राज्य सरकार से 4 हफ्तों में मांगा जवाब
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की ओर से जारी ऑफिस मेमोरेंडम में एडवांस के ब्याज दरों में कटौती की जानकारी दी गई है। 31 मार्च 2023 तक अब केंद्र सरकार के कर्मचारी 7.1 फीसदी सालाना ब्याज दर पर एडवांस ले सकते हैं।7वें वेतन आयोग की सिफारिशों और हाउस बिल्डिंग एडवांस (HBA) नियम 2017 के मुताबिक, इस नियम के तहत केंद्र सरकार के कर्मचारी अपने मूल वेतन के हिसाब से 24 महीने तक का या अधिकतम 25 लाख रुपये तक एडवांस ले सकते हैं।
इसके तहत कोई भी स्थाई कर्मचारी, अस्थायी कर्मचारी जिसकी पांच सालों तक की अवधि की नौकरी बाकी है वो हाउसिंग बिल्डिंग एडवांस ले सकता है।केंद्र सरकार के कर्मचारियों को उसी दिन से एडवांस मिलेगा जिस दिन से उन्होंने बैंक या दूसरे वित्तीय संस्थानों से लोन लिया हो। बैंक-रीपेमेंट के लिए एडवांस जारी होने के एक महीने के भीतर HBA Utilization Certificate जमा करना होगा। इसमें आप 24 महीने का बेसिक वेतन या 25 लाख रुपये तक एडवांस ले सकते हैं या फिर आप अपने नाम से लिए गए प्लॉट या पत्नी के नाम से लिए गए प्लॉट पर पैसा इश्यू करा सकते हैं।
यह भी पढ़े…MP: कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए काम की खबर, जारी हुए ये निर्देश, ऐसे मिलेगा लाभ