MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

लाखों कर्मचारियों को तोहफा, DA में 4% की वृद्धि, 3 महीने का एरियर भी मिलेगा, सैलरी में आएगा बंपर उछाल

Written by:Pooja Khodani
Published:
लाखों कर्मचारियों को तोहफा, DA में 4% की वृद्धि, 3 महीने का एरियर भी मिलेगा, सैलरी में आएगा बंपर उछाल

demo pic

चंडीगढ़, डेस्क रिपोर्ट। हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों-पेंशनरों को दिवाली से पहले राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। राज्य की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी की है, यह 1 जुलाई 2022 से लागू होगी। अब राज्य के कर्मचारियों को केन्द्र के समान 38 फीसदी डीए का लाभ मिलेगा। बढ़ा हुआ डीए अक्तूबर महीने के वेतन के साथ जुड़कर आएगा, जबकि जुलाई से सितंबर तक के डीए का एरियर नवंबर महीने में मिलेगा।

यह भी पढ़े..दिवाली से पहले करनी है चिपचिपे एग्जॉस्ट फैन की सफाई, बिना पानी इस ट्रिक से करें क्लीनिंग

वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने मंगलवार को राज्यपाल की मंजूरी के बाद इसकी अधिसूचना जारी कर दी। इसके तहत सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत से बढ़ाकर 38 प्रतिशत कर दिया है। सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन ले रहे कर्मचारियों को ही इसका लाभ मिलेगा। डीए की बढ़ी दर बेसिक पे पर लागू होगी।  प्रदेश में करीब ढाई लाख कर्मचारी सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन ले रहे हैं जिन्हें इस फैसले का सीधा लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़े..आख़िर किसके डिज़ाइन्स ने बनाया उर्फ़ी ज़ावेद को बोल्ड और सबसे अलग, आइए जानें

चुंकी डीए 1 जुलाई से लागू किया गया है, ऐसे में 3 महीने का एरियर भी मिलेगा।लेकिन एरियर की राशि कर्मचारियों को नकद नहीं मिलेगी। तीन महीने के एरियर पीएफ में जमा होगा। प्रदेश सरकार हर छह-छह महीने में डीए की दर में वृद्धि करती है। पहली जनवरी और पहली जुलाई को डीए में बढ़ोतरी देय होती है। बावजूद इसके सरकार तीन-चार महीने की देरी से इसमें इजाफा करती है। हरियाणा में पांच-सात हजार कर्मचारी ऐसे भी हैं, जिन्हें छठे वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतन मिल रहा है।