नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।7th Pay Commission. केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए नया साल 2022 खुशियों से भरा होने वाला है और सैलरी में 50 हजार तक की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। खबर है कि केंद्र की मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को 3% महंगाई भत्ता और फिटमेंट फैक्टर की सौगात दे सकती है। इससे 1 करोड़ कर्मचारियों को लाभ मिलेगा और सैलरी में 45 हजार से ज्यादा की बढ़ोत्तरी होगी। इसके अलावा हाउस रेंट अलाउंस (HRA) भी बढाया गया तो वेतन में 8100 रुपए तक का इजाफा होगा और 11.56 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। संभावना जताई जा रही है कि नए साल में DA, HRA और Fitment Factor पर फैसला हो सकता है।
MP Corona: आज 19 नए केस, 21 दिन में 350 से ज्यादा पॉजिटिव, सीएम का बड़ा बयान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्तमान में AICPI सितंबर 2021 तक के आंकड़ों की गणना करें तो महंगाई भत्ता 32.81 फीसदी है और अगर अक्टूबर-नवंबर के साथ दिसंबर की गणना होगी तो डीए का बढ़ना तय है। अगर दिसंबर 2021 तक CPI(IW) का आंकड़ा 125 तक रहता है तो DA 3% वृद्धि निश्चित है यानि केंद्रीय कर्मचारियों-पेंशनरों (central employees-pensioners) का 31% से बढ़कर महंगाई भत्ता 34 फीसदी हो जाएगा और इसका भुगतान जनवरी 2022 में किया जाएगा। 34 प्रतिशत DA होने पर 18,000 रुपए बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता सालाना 6,480 रुपए और 56000 सैलरी वाले का सालाना महंगाई भत्ता 20,484 रुपए हो जाएगा।इससे करीब 1 करोड़ 68 लाख कर्मचारी और 48 लाख पेंशनर्स को लाभ मिलेगा और सैलरी में भी एक बड़ा उछाल आएगा।
कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, नए साल में घटेगी सैलरी! ग्रेच्युटी-PF में होगा इजाफा
इसके अलावा केंद्र की मोदी सरकार नए साल में हाउस रेंट अलाउंस (HRA) का तोहफा भी दे सकती है। इसके लिए इंडियन रेलवे टेक्निकल सुपरवाइजर्स एसोसिएशन (IRTSA) और नेशनल फेडरेशन ऑफ रेलवेमेन (NFIR) ने 1 जनवरी 2021 से HRA बढ़ाने की मांग है, जिसके बाद वित्त मंत्रालय एक प्रस्ताव बनाकर मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड (Railway Board) के पास भेज दिया है और अब बस 11.56 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को मंजूरी का इंतजार है।HRA बढोतरी से सैलरी में 8100 रुपए तक का इजाफा होगा।7th Pay Commission के तहत जब डीए 25 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा, तो HRA भी बढ़ जाएगा।इसकी दर 8, 16, 24 प्रतिशत से बढ़कर 9, 18 और 27 प्रतिशत होगी। उदाहरण के तौर पर अगर किसी का मूल वेतन 30,000 रुपये है, तो उसे लगभग 5400 रुपये से 8100 रुपये प्रति माह का HRA का लाभ मिलेगा।
फीटमेंट फैक्टर में भी बढोतरी के आसार
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 7th Pay Commission के तहत नए साल 2022 में मोदी सरकार कर्मचारियों का फिटमेंट फैक्टर भी बढ़ाया जा सकता है। आखरी बार फिटमेंट फैक्टर को 2016 में बढ़ाया गया था, जिसमें कर्मचारियों का न्यूनतम बेसिक वेतन 6,000 रुपये से बढ़कर 18,000 रुपये किया गया था।अब एक बार फिर फिटमेंट फैक्टर में 3.68 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है, जिसके बाद 8,000 रुपये की बढ़ोतरी से कर्मचारियों का मूल वेतन बढ़कर 26,000 रुपये हो जाएगा।अगर नए साल में अगर मोदी सरकार फिटमेंट फैक्टर को भी बढ़ाती है तो कर्मचारियों की बेसिक सैलरी बढ़कर 26,000 हो सकती है। वही बेसिक वेतन बढ़ने से महंगाई भत्ता भी अपने आप बढ़ जाएगा।