नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। खूबसूरती, संस्कृति, खानपान की खासियत वाले गुजरात की सैर का IRCTC ने टूर प्लान बनाया है। इस टूर प्लान में पर्यटक गिर के शेर देखेंगे साथ ही वे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति “स्टेचू ऑफ़ यूनिटी” भी देखेंगे।
IRCTC ने Vibrant Gujrat नाम से गुजरात की सैर का एक टूर प्लान बनाया है। 9 दिन और 8 रात का ये एयर टूर प्लान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एयरपोर्ट से शुरू होगा। फ्लाइट 20 दिसंबर को जाएगी। यात्रियों को कम्फर्ट क्लास में यात्रा कराई जाएगी।
ये भी पढ़ें – सुमित्रा महाजन को बनाया जा रहा है राज्यपाल! खबरों पर ताई ने कही ये बात
इस टूर का किराया IRCTC ने 36,800/- रुपये प्रति व्यक्ति निर्धारित किया है जिसमें ब्रेकफास्ट और डिनर शामिल है यानि ब्रेकफास्ट और डिनर के लिए पर्यटकों को अलग से चार्ज नहीं देना होगा। इस टूर में IRCTC अहमदाबाद, केवड़िया, सासंगीर, सोमनाथ, द्वारका और राजकोट डेस्टिनेशन कवर करेगा।
ये भी पढ़ें – कर्नाटक में सीएम शिवराज ने बताये “डबल इंजन सरकार” के फायदे, कांग्रेस पर साधा निशाना
Vibrant Gujarat sizzles with a range of kaleidoscopic colors of spiritualism, tourism, beauty and culture. Make most of it with 8nights/9days IRCTC 36800/- package to the cities that make Gujarat truly ‘Vibrant’! https://t.co/f2TGos3FWX@AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) October 30, 2022