नई दिल्ली| देश भर में लागू लॉकडाउन (Lockdown) के चौथे चरण के बाद केंद्र सरकार ने अनलॉक 1.0 (Unlock1.0) लागू किया गया है। इस दौरान धीरे धीरे सरकार रियायत देती जा रही है। हालाँकि कोरोना के मामले इस बीच थम नहीं रहे हैं| कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के बीच अफवाहों का दौर भी जारी है| इन दिनों लॉकडाउन को लेकर एक वायरल मैसेज ने लोगों को परेशान कर दिया है| जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशभर में 15 जून से एक बार फिर पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया जाएगा|
एक न्यूज चैनल के बुलेटिन के स्क्रीनशॉट को फोटोशॉप कर ये फर्जी खबर फैलाई जा रही है। इस स्क्रीनशॉट में लिखा दिख रहा है- ’15 जून के बाद फिर से हो सकता है संपूर्ण लॉकडाउन. गृह मंत्रालय ने दिये संकेत, ट्रेन और हवाई सफर पर लगेगा. ब्रेक कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बाद लिया गया फैसला.’
Fact Check में फर्जी निकला मैसेज
इस वायरल खबर पर प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ( PIB) ने Fact Check किया. PIB ने वायरल मैसेज को पूरी तरह से गलत और भ्रामक बताया| PIB ने Fact Check करते हुए ट्वीट किया कि ‘सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही एक फोटो में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा ट्रेन और हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के साथ 15 जून से देश में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा सकता है. #PIBFactcheck- यह #Fake है. फेक न्यूज फैलाने वाली ऐसी भ्रामक फोटो से सावधान रहें|
दावा: सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही एक फोटो में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा ट्रेन और हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के साथ 15 जून से देश में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा सकता है।#PIBFactcheck– यह #Fake है। फेक न्यूज़ फैलाने वाली ऐसी भ्रामक फोटो से सावधान रहें। pic.twitter.com/DqmrDrcvSz
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 10, 2020