नई दिल्ली| लॉकडाउन (Lockdown) के चौथे चरण के समाप्त होने के बाद जहां देशभर में धीरे-धीरे कारोबारी गतिविधियां और अन्य कामकाज शुरू होने लगा है। वहीं राज्यों में स्कूल खोले जाने को लेकर भी तैयारियां की जा रही है| इस बीच एच आर डी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल (Ramesh Pokhriyal) का बड़ा बयान सामने आया है| बीबीसी को दिए इंटरव्यू में रमेश पोखरियाल ने बताया कि देश भर में बंद पड़े शैक्षणिक संस्थान अगस्त के बाद खोल दिए जाएंगे|
संभवतः 15 अगस्त 2020 के बाद शैक्षणिक संस्थान खुल जाएं| डॉ. रमेश पोखरियाल ने एक इंटरव्यू में यह बात कही है| उन्होंने कहा, 15 अगस्त तक सभी परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने की कोशिश कर रहे हैं| इस दौरान जब एंकर ने मिनिस्टर से पूछा कि क्या स्कूल और कॉलेज अगस्त के बाद फिर से खोले जा सकते हैं. इस दौरान निशंक ने उत्साहित होकर कहा, ‘बिल्कुल.’|
बता दें कि मई के अंत में आई खबरों को लेकर यह माना जा रहा था कि जुलाई में स्कूल और कॉलेज 33 फीसदी की उपस्थिति के आधार पर खोला जा सकता है| पूरे देश में मार्च मध्य से सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का फैसला लिया गया था| इसके बाद से देश भर के बच्चे अपने पढ़ाई शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं| लेकिन अब छात्रों और अध्यापकों के बीच भ्रम की स्थिति बनी हुई है|