Adani Group : इन दिनों अडानी ग्रुप काफी चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, बीते सप्ताह से ही अडानी ग्रुप को लगातार झटका लग रहा है। अभी बीते दिन ही कंपनी ने अपना FPO कैन्सल कर दिया। वहीं निवेशकों को उनकी रकम वापस करने का ऐलान किया है। क्योंकि अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में बुधवार को एक बार फिर बड़ी गिरावट दर्ज की गई। जिसके बाद ग्रुप ने अपनी फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर को वापस ले लिया।
इसको लेकर अब खुद गौतम अडानी लोगों को ये समझने के लिए आगे आए कि एफपीओ को वापस लेने की वजह क्या है। जानकारी के मुताबिक, 27 जनवरी के दिन ही 20,000 करोड़ रुपये के लिए ये FPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। जिसके बाद 31 तक ये चला और फुल होने के बाद बंद हुआ। गौतम अडानी ने लोगों को समझाते हुए कहा है कि कई लोगों को पूरी तरह से सब्सक्राइब्ड एफपीओ वापस लेने के फैसले ने चौंका दिया है। लेकिन कल मार्केट के उतार-चढ़ाव को देखते हुए बोर्ड ने ये समझा कि एफपीओ के साथ आगे बढ़ना नैतिक रूप से सही नहीं होगा।
Chairman @gautam_adani's address to investors after withdrawal of the fully subscribed AEL FPO#GrowthWithGoodness #NationBuilding #AdaniGroup pic.twitter.com/f9yaYrxCzx
— Adani Group (@AdaniOnline) February 2, 2023
लगातार हो रही शेयर बाजार में हलचल और मार्केट में उठापटक को मद्देनजर रखते हुए कंपनी का उद्देश्य अपने निवेशकों के हितों की रक्षा करना है। इसलिए हमने इस एफपीओ को वापस लेने का निर्णय लिया है। इस निर्णय का मौजूदा गतिविधियों या भविष्य की योजनाओं पर कोई असर नही पड़ेगा। उन्होंने ये भी कहा कि जिन भी लोगों ने इसमें इन्वेस्ट किया है उन्हें उनके पैसे वापस करने जा रहे हैं। सभी लेन देन हम खत्म कर रहे हैं। मेरे लिए मेरे निवेशकों का हित सर्वोपरि है।