Adani Group : निवेशकों को नुकसान न हो इसके लिए हमने FPO को वापस लेने का निर्णय लिया है : गौतम अडानी

Published on -
adani group, gautam adani

Adani Group : इन दिनों अडानी ग्रुप काफी चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, बीते सप्ताह से ही अडानी ग्रुप को लगातार झटका लग रहा है। अभी बीते दिन ही कंपनी ने अपना FPO कैन्सल कर दिया। वहीं निवेशकों को उनकी रकम वापस करने का ऐलान किया है। क्योंकि अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में बुधवार को एक बार फिर बड़ी गिरावट दर्ज की गई। जिसके बाद ग्रुप ने अपनी फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर को वापस ले लिया।

इसको लेकर अब खुद गौतम अडानी लोगों को ये समझने के लिए आगे आए कि एफपीओ को वापस लेने की वजह क्या है। जानकारी के मुताबिक, 27 जनवरी के दिन ही 20,000 करोड़ रुपये के लिए ये FPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। जिसके बाद 31 तक ये चला और फुल होने के बाद बंद हुआ। गौतम अडानी ने लोगों को समझाते हुए कहा है कि कई लोगों को पूरी तरह से सब्सक्राइब्ड एफपीओ वापस लेने के फैसले ने चौंका दिया है। लेकिन कल मार्केट के उतार-चढ़ाव को देखते हुए बोर्ड ने ये समझा कि एफपीओ के साथ आगे बढ़ना नैतिक रूप से सही नहीं होगा।

लगातार हो रही शेयर बाजार में हलचल और मार्केट में उठापटक को मद्देनजर रखते हुए कंपनी का उद्देश्य अपने निवेशकों के हितों की रक्षा करना है। इसलिए हमने इस एफपीओ को वापस लेने का निर्णय लिया है। इस निर्णय का मौजूदा गतिविधियों या भविष्य की योजनाओं पर कोई असर नही पड़ेगा। उन्होंने ये भी कहा कि जिन भी लोगों ने इसमें इन्वेस्ट किया है उन्हें उनके पैसे वापस करने जा रहे हैं। सभी लेन देन हम खत्म कर रहे हैं। मेरे लिए मेरे निवेशकों का हित सर्वोपरि है।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News