विज्ञापन भगवान राम के स्वागत का, लेकिन फोटो गायब, भाजपा ने केजरीवाल पर साधा निशाना

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर भारतीय जनता पार्टी ने दिवाली (Diwali) के एक विज्ञापन को लेकर निशाना साधा है। भाजपा (BJP) ने ये निशाना अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार की तरफ से दिवाली पर भगवान श्री राम (God Shriram) के स्वागत के लिए दिए विज्ञापन को लेकर साधा है।  इस विज्ञापन में भगवान राम की फोटो नहीं हैं।

दरअसल दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार ने इस साल दिवाली को अलग तरीके मनाने का फैसला किया है।  आम आदमी पार्टी की सरकार “दिल्ली की दिवाली” उत्सव को राम मंदिर में मनाने जा रही है।  इसके राजधानी दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में अयोध्या के भव्य राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई गई है जहाँ मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल 4 नवम्बर को शाम 7 बजे दिवाली पूजन करेंगे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....