मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। रिलीज़ होने के एक दिन बाद ही अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay kumar) की फिल्म ‘बेलबॉटम’ (Bell bottom) नई मुसीबत में पड़ गई है। इसे सउदी अरब, कुवैत और कतर में बैन कर दिया गया है। इन देशों को फिल्म के एक सीन पर आपत्ति है।
Amitabh Bachchan ने क्यों पूछा- “आपके पास छाता है क्या”, आपकी फरमाइश पर सुनाएंगे जोक्स और सॉन्ग
फिल्म की शुरूआत में कहा गया है कि ये सच्ची घटनाओं से प्रेरित होने के बावजूद काल्पनिक है। ‘बेल बॉटम’ की कहानी साल 1984 में हुई असली घटना पर आधारित है जिसमें एयर इंडिया के एक विमान का अपहरण दिखाया गया है। इस जहाज को लाहौर से दुबई ले जाते हुए दिखाया गया है। उस वक्त वहां के रक्षा मंत्री ने सारा मामला संभाला था। बाद में उन आतंकियों को भारत सरकार को प्रत्यर्पित कर दिया गया था। लेकिन फिल्म में दिखाया गया है कि इस सीक्रेट मिशन की जानकारी वहां के डिफेंस मिनिस्टर को भी नहीं होती। माना जा रहा है कि सेंसर बोर्ड ऑफ यूएई को इस सीन पर आपत्ति है। उनका मानना है कि इससे सऊदी अरब, कतर और कुवैत की छवि खराब हो रही है। इसीलिए बेल बॉटम को इन तीन देशों में बैन कर दिया गया है।