बाबा रामदेव बोले, हम सुप्रीम कोर्ट के सामने सैकड़ों रोगियों की परेड कराने, रिसर्च के साथ पेश होने के लिए तैयार, अब झूठ का पर्दाफाश होना चाहिए

Patanjali Ayurved, Baba Ramdev, Swami Balakrishna, Supreme Court

Baba Ramdev said Our claim is not false : इंडियन मेडिकल एसोसियेशन की याचिका पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि को बीमारियों के इलाज के लिए दवाओं के झूठे विज्ञापनों और प्रचार को बंद करने की हिदायत दी है, चेतावनी देते हुए कोर्ट ने ये भी कह दिया कि आदेश का उल्लंघन हुआ तो प्रति उत्पाद 1-1 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है, कोर्ट की इस फटकार के बाद बाबा रामदेव और स्वामी बालकृष्ण आज मीडिया के सामने आये और कहा कि हमारे दावे प्रमाणिक है, पतंजलि झूठा प्रचार नहीं करती, रामदेव ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के सामने अपने हजारों पेशेंट और अपनी रिसर्च के साथ पेश होने लिए तैयार हूँ, अब सच और झूठ का पर्दाफाश होना ही चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट से आग्रह करेंगे हमारी भी बात सुनी जाये : रामदेव 

हरिद्वार में मीडिया से बात करते हुए स्वामी रामदेव ने कहा कि पतंजलि ने दुनिया के सामने एक उदाहरण पेश किया है, योग और आयुर्वेद से दुनिया को रास्ता दिखाया है, उसका अनादर नहीं होना चाहिए, हम सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं लेकिन हम भी सुप्रीम कोर्ट से आग्रह करेंगे कि हमें भी अपनी बात रखने का अवसर दिया जाए।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....