Bank Holidays: अप्रैल महीने में इतने दिन नहीं खुलेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें अपना काम, देंखे लिस्ट

वित्त वर्ष के पहले महीने में बैंक कुल 14 दिनों की छुट्टी रहेगी। ऐसे में अपना जरूरी काम जल्द से जल्द निपटा लें।

Shashank Baranwal
Published on -
bank holiday

Bank Holidays: मार्च का महीना समाप्त होने वाला है। नया वित्त वर्ष 2024-25 कुछ दिनों में चालू होने वाला है। इसी बीच अप्रैल महीने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक के छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। वित्त वर्ष के पहले महीने में बैंक कुल 14 दिनों की छुट्टी रहेगी। ऐसे में अगर आपको अप्रैल महीने में बैंक संबंधी जरूरी काम है तो एक बार इन छुट्टियों पर जरूर नजर डाल लें।

ये है छुट्टियों की लिस्ट

तारीखदिनस्थानकारण
1 अप्रैलसोमवार हैदराबाद – आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, इम्फाल, अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चेन्नई, देहरादून, गुवाहाटी, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, लखनऊ, मुंबई,  रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरमबैंक के अकाउंट क्लोजिंग के कारण
5 अप्रैलशुक्रवारतेलंगाना, जम्मू और श्रीनगरबाबू जगजीवन राम और जुमातुल विदा
7 अप्रैलरविवारदेशसाप्ताहिक अवकाश
9 अप्रैलमंगलवारचेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, बेलापुर, बेंगलुरु, नागपुर, पणजी और श्रीनगरगुड़ी पड़वा/उगाड़ी त्यौहार/तेलुगू न्यू ईयर और पहले नवरात्रि
10 अप्रैलबुधवारकोच्चि और केरलईद
11 अप्रैलगुरूवारदेशईद
13 अप्रैलशनिवारदेशदूसरा शनिवार
14 अप्रैलरविवारदेशसाप्ताहिक अवकाश
15 अप्रैलसोमवारगुवाहाटी और शिमला जोनहिमाचल दिवस
17 अप्रैलबुधवारअहमदाबाद, बेलापुर, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, कानपुर,लखनऊ, पटना, रांची, मुंबई, शिमला और नागपुरश्री रामनवमी त्यौहार
20 अप्रैलशनिवारअगरतलागरियापूजा
21 अप्रैलरविवारदेशसाप्ताहिक अवकाश
27 अप्रैलशनिवारदेशचौथा शनिवार
28 अप्रैलरविवारदेशसाप्ताहिक अवकाश

अप्रैल महीने में 16 दिन खुले रहेंगे बैंक

नए वित्त वर्ष 2024-25 के अप्रैल महीने में कुल 16 दिन बैंक खुले रहेंगे। हालांकि, बैंक के बंद होने पर पैसों से संबंधित जरूरी कामों को ATM के जरिए पूरा कर सकते हैं।

ऑफिशियल लिंक पर जाने के लिए क्लिक करें


About Author
Shashank Baranwal

Shashank Baranwal

पत्रकारिता उन चुनिंदा पेशों में से है जो समाज को सार्थक रूप देने में सक्षम है। पत्रकार जितना ज्यादा अपने काम के प्रति ईमानदार होगा पत्रकारिता उतनी ही ज्यादा प्रखर और प्रभावकारी होगी। पत्रकारिता एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिये हम मज़लूमों, शोषितों या वो लोग जो हाशिये पर है उनकी आवाज आसानी से उठा सकते हैं। पत्रकार समाज मे उतनी ही अहम भूमिका निभाता है जितना एक साहित्यकार, समाज विचारक। ये तीनों ही पुराने पूर्वाग्रह को तोड़ते हैं और अवचेतन समाज में चेतना जागृत करने का काम करते हैं। मशहूर शायर अकबर इलाहाबादी ने अपने इस शेर में बहुत सही तरीके से पत्रकारिता की भूमिका की बात कही है–खींचो न कमानों को न तलवार निकालो जब तोप मुक़ाबिल हो तो अख़बार निकालोमैं भी एक कलम का सिपाही हूँ और पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूँ। मुझे साहित्य में भी रुचि है । मैं एक समतामूलक समाज बनाने के लिये तत्पर हूँ।

Other Latest News