भीषण हादसा: तेज रफ्तार ट्रक ने बस को मारी टक्कर, 18 की दर्दनाक मौत, वीडी शर्मा ने जताया शोक

Kashish Trivedi
Published on -

बाराबंकी, डेस्क रिपोर्ट। देर रात भीषण सड़क हादसे (barabanki road accident) में 18 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल एक खराब डबल डेकर बस (bus) में एक ट्रक ट्रेलर (truck) ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें 18 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा कि जब यह हादसा (accident) हुआ तब डबल डेकर बस के अंदर मौजूद लोगों के साथ बाहर सो रहे लोग भी इस हादसे की चपेट में आ गए हैं। वहीं इस घटना पर BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने शोक व्यक्त किया है।

दरअसल मामला यूपी के बाराबंकी का बताया जा रहा है। जहां मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है। सड़क किनारे खड़ी खराब डबल डेकर बस को एक ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। वही Bus के अंदर मौजूद लोगों के साथ बाहर सो रहे लोग इसकी चपेट में आ गए। हादसे में 18 लोगों को जान गंवानी पड़ी है। वहीं कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए सीएचसी अस्पताल भेजा है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भेजा गया है। जानकारी की माने तो यह हादसा अयोध्या लखनऊ हाईवे पर मौजूद कल्याणी नदी पुल पर हुआ। जहां भीषण टक्कर से बस के अंदर और बाहर सो रहे लोग हादसे का शिकार हो गए हैं।

Read MoreMP Weather : अभी जमकर बरसेंगे बादल, 18 जिलों में बारिश का अलर्ट

अब तक की जानकारी के मुताबिक इस भीषण टक्कर में 11 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई है जबकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही कई मरीजों ने दम तोड़ दिया है। अब तक 18 मरीजों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि बड़ी संख्या में यात्री घायल भी हुए हैं।

हादसे का शिकार हुई बस हरियाणा से बिहार की तरफ जा रही थी। जहां कल्याणी नदी के पास एक्सल टूटने के बाद बस खराब हो गई। जिसके बाद बस को पुल के पास सड़क किनारे लगा दिया गया था। हादसे के समय बस में करीब डेढ़ सौ से ज्यादा यात्री के शामिल होने की खबर सामने आ रही है। पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News