Summer Hill Station : सबसे ज्यादा लोग गर्मियों की छुट्टी में अपने परिवार के साथ और पार्टनर के साथ घूमने के लिए जाते हैं। गर्मियों में बच्चों की भी छुट्टियां लग जाती है और उस वक्त घूमने का मजा भी दुगुना होता है। हालांकि तेज चिलचिलाती गर्मी से भी लोग बचने की कोशिश करते हैं और ऐसे डेस्टिनेशन की तलाश में रहते हैं जहां ना तो ज्यादा गर्मी हो और ना ही ज्यादा ठंड।
अगर आप भी गर्मियों में वेकेशन पर जाने का प्लान बना रहे हैं और अच्छी खूबसूरत हिल स्टेशन की जगह की तलाश में हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे है जहां के नजारें देखने लायक है। इतना ही नहीं आप वहां फैमिली और पार्टनर के साथ सुकून भरे पल को एन्जॉय कर सकते हैं वो भी सिर्फ 10 हजार रूपये में। तो चलिए जानते हैं उन हिल स्टेशन के बारे में –
ये है वो 3 खूबसूरत Summer Hill Station –
मनाली –
समर वेकेशन के लिहाजे से मनाली काफी खूबसूरत जगह है। यहां आप घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो जरूर जा सकते हैं। ये गर्मियों में भी उतना ही खूबसूरत और आकर्षित लगता है जितना सर्दियों में। यहां आप कई एडवेंचर एक्टिविटी जैसे राफ्टिंग, स्कीइंग, कैंपिंग और कयाकिंग आदि का लुफ्त उठा सकते हैं।
साथ ही आपको यहां कई सारी जगह मिल जाएगी जहां आप एन्जॉय कर सकते हैं वो भी सिर्फ 10 हजार रुपए में। जी हां अगर आपका बजट कम है और आप मनाली घूमने जाना चाहते हैं तो आप आराम से घूम कर आ सकते हैं। यहां आपको सस्ती होटल के साथ घूमने के लिए गाड़ी भी मिल जाती है जिससे आप घूम सकते हैं। दरअसल, मनाली में आपको रहने के लिए सस्ते से सस्ते और महंगी से महंगी दोनों जगहें भी मिल जाएगी।
औली –
हिमाचल प्रदेश का औली बेहद खूबसूरत और आकर्षित जगहों में से एक हैं। यहां दूर दूर से पर्यटक घूमने के लिए और सुकून भरे पलों को एन्जॉय करने के लिए आते हैं। औली रोमांच और प्रकृति लोगों की पसंदीदा जगहों में से एक है। आप यहां 10 हजार रूपये में भरपूर एन्जॉय कर सकते हैं। ये सबसे सस्ती जगह है। इसकी हिल स्टेशन में इसकी अपनी जगह है। आप यहां पर स्कीइंग, केबल कार राइडिंग, ट्रेकिंग, कैंपिंग और रिवर राफ्टिंग यहां की मोस्ट पॉपुलर एडवेंचर एक्टिविटीज का लुफ्त उठा सकते हैं। इसके अलावा आपको यहां कई धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल भी मिल जाएंगे।
लद्दाख –
गर्मियों में कम बजट में घूमने का प्लान बना रहे है तो आप लद्दाख घूमने के लिए जा सकते हैं। ये खूबसूरत डेस्टिनेशन में से एक हैं। आप यहां करीब 10 हजार रूपये में आराम से घूम सकेंगे। यहां के बारे में ज्यादा कुछ बयां करने मुश्किल होगा क्योंकि ये जगह है ही इतनी खूबसूरत और आकर्षित। यहां कई कपल्स और युवा पीढ़ी के लोग घूमने के लिए आते हैं। ये डेस्टीनेशन दुनियाभर के बाइकर्स, साइक्लिस्ट को कुछ एडवेंचर्स की पसंदीदा जगह मानी जाती है। यहां आप माउंटेन क्लांइबिंग के साथ जीप सफारी का लुफ्त उठा सकते हैं।