Thu, Dec 25, 2025

लापरवाही पर बड़ा एक्शन-56 अधिकारियों-कर्मचारियों का वेतन रोका, शोकॉज नोटिस जारी

Written by:Pooja Khodani
Published:
लापरवाही पर बड़ा एक्शन-56 अधिकारियों-कर्मचारियों का वेतन रोका, शोकॉज नोटिस जारी

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश में लापरवाही पर कार्रवाई का दौर जारी है। आए दिन सरकारी कामों में लापरवाह अधिकारी-कर्मचारियों (Government Employees Officer) पर गाज गिर रही है। इसी कड़ी में मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश ने ड्यूटी गैरहाजिर जेई सहित 56 अधिकारियों कर्मचारियों का रोका वेतन दिया है।सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के दो मई के वेतन पर सीडीओ ने रोक लगाई है।

यह भी पढ़े.. 10000 से ज्यादा पेंशनरों की अटकी पेंशन की राशि, जानें कारण ?

दरअसल, मुख्य सचिव ने ब्लॉक कार्यालय में कर्मचारियों की ड्यूटी में समय से उपस्थित को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में गुरूवार को सीडीओ ने महोबा जिले की सभी ब्लाक मुख्यालयों पर औचक निरीक्षण कराया तो जई सहित 56 कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले, जिसके बाद सीडीओ ने कार्रवाई करते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोक दिया।वही कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।

यह भी पढ़े.. अब मई-जून तक चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, देखें रूट-शेड्यूल, ये ट्रेनें आज रद्द, 5 जून से स्वदेश दर्शन ट्रेन

इसमें जिला अल्पसंख्यक अधिकारी हिमांशु अग्रवाल, वरिष्ठ सहायक श्याम बाबू, जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में संचालित महिला शक्ति केंद्र में तैनात जिला समन्वयक रूचि द्विवेदी, जिला बाल संरक्षण इकाई में तैनात परामर्शदाता अवधेश निरंजन, ओम प्रकाश व भुजबल सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी सिंचाई, जल संसाधन विभाग तृतीय के निरीक्षण में शीलादेवी, नीलम सक्सेना, हरीश बाबू व रूपकिशोर, बीएसए कार्यालय के निरीक्षण में वरिष्ठ सहायक ओमप्रकाश, संजय त्रिपाठी, जिला समंवयक दया वर्मा व लिपिक रजनीश कुमार समेत 56 कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है।