पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, आने वाले डेढ़ साल में 10 लाख लोगों को रोजगार देगी सरकार

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देश में बढ़ती बेरोजगारी की बढ़ती दर को देखते हुए मोदी सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। पीएम मोदी ने आदेश दिया कि आने वाले डेढ़ साल में करीब 10 लाख भर्तियां की जाएंगी। ये नियुक्तियां सरकार के विभिन्न विभाग और मंत्रालय में होगी।

प्रधानमंत्री के अपने आधिकारिक सोशल मीडिया ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी। इस ट्वीट में मोदी ने बताया कि, ‘नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद पीएम मोदी ने आदेश दिया कि सरकार आने वाले 1.5 साल में 10 लाख लोगों की रोजगार देगी।

बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्ष हर बार मोदी सरकार को विपक्ष लगातार घेरता है। राहुल गांधी समेत अन्य विपक्ष के नेता बार-बार रोजगार पर कही गई पीएम मोदी और बीजेपी की बातों के लिए उन्हें घेरते रहते हैं।

ये भी पढ़े … बीजेपी से भोपाल में महापौर पद के लिए मालती का नाम लगभग तय, इंदौर और ग्वालियर पर मंथन जारी

पीएमओ ने जब ये ट्वीट किया तो उसके बाद भी विपक्ष अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘इसे कहते हैं 900 चूहें खाकर बिल्ली हज को चली। बीते 50 साल के हिसाब से बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा बढ़ गई है। रुपया 75 साल की अपनी सबसे कम कीमत पर है। पीएम ट्वीटर- ट्वीटर खेलकर कबतक इन सारी बातों से लोगों का ध्यान हटाते रहेंगे?’


About Author

Manuj Bhardwaj

Other Latest News