दिवाली से पहले कर्मचारियों को बड़ा झटका, सरकार ने जारी किया ये आदेश

Pooja Khodani
Updated on -
Chhattisgarh Government employees

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट। यूपी के सरकारी कर्मचारियों (UP Government Employees) के लिए बड़ी खबर है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) ने एक नया आदेश जारी किया है, इसके तहत कर्मचारियों को अब यह घोषणा करनी होगी कि उन्होंने अपनी शादी में दहेज (dowry) लिया है या नहीं। ये आदेश खासकर 31 अप्रैल 2004 के बाद शादी करने वाले सभी सरकारी कर्मचारियों पर लागू होगा और उन्हें इसका शपथ पत्र देना होगा।

VIDEO: केरल में भारी बारिश से बाढ़, 18 की मौत, कई लापता, सेना ने संभाला मोर्चा, रेड अलर्ट

सरकारी कर्मचारियों को ये जानकारी 18 अक्टूबर तक शपथ पत्र के तौर पर सरकारी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। ये आदेश राज्य के सभी कर्मचारियों पर लागू होगा और सभी विभागों को शपथ पत्र कंपाइल कर अपलोड करना होगा।इसके साथ ही राज्य सरकार के आदेश के तहत शपथ पत्र न देने वाले कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। यह नियम 31 अप्रैल 2004 के बाद विवाहित उन सभी सरकारी सेवकों पर लागू होगा।

इसके साथ ही अगर किसी कर्मचारी, अधिकारी के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज है तो उसे उसका पूरा ब्यौरा भी देना होगा, वही कर्मचारियों को अपने शपथ पत्र में शादी की तारीख, वैवाहिक स्थिति, मोबाइल नंबर और विभाग में उसकी नियुक्ति का प्रकार, यानी वह एक स्थायी या संविदा कर्मचारी है, इसकी भी जानकारी देनी होगी। योगी सरकार के इस आदेश के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है, क्योंकि अधिकांश घोषणा पत्रों में दहेज का उल्लेख नहीं है।

MP News: उपयंत्री समेत 8 निलंबित, 19 से ज्यादा कर्मचारियों को नोटिस, 1 बर्खास्त

इस संबंध में यूपी महिला कल्याण विभाग (UP Women Welfare Department) ने सभी सरकारी सेवकों को प्रमाण पत्र देने को कहा है। इसके साथ ही सभी विभागों को रिमांडर जारी करते हुए 18 अक्टूबर तक का दिया गया समय।इसमें यह साफ किया गया है कि यदि कोई कर्मचारी दहेज लिया या नहीं के संबंध में घोषणा पत्र नहीं देता है तो उसके विरुद्ध संबंधित विभागाध्यक्ष कार्रवाई करेंगे।

 

 

दिवाली से पहले कर्मचारियों को बड़ा झटका, सरकार ने जारी किया ये आदेश


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News