MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

लाखों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मिलेगा 4000 का बोनस और अन्य भत्ते का लाभ, खाते में इतनी बढ़कर आएगी सैलरी

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
लाखों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, मिलेगा 4000 का बोनस और अन्य भत्ते का लाभ, खाते में इतनी बढ़कर आएगी सैलरी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। केरल के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। केरल सरकार (Kerala government) ने ओणम पर्व के मद्देनजर 13 लाख सरकारी कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की। इसके तहत कर्मचारियों को बोनस के तौर पर 4,000 रुपये दिया जाएगा।इसके साथ ही अंशदायी पेंशन योजना के तहत सेवा पेंशनभोगियों और कर्मचारियों को 1,000 रुपये का विशेष त्योहार भत्ता भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़े.. UP Weather: गंगा-यमुना का जलस्तर बढ़ा, 25 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी

दरअसल, केरल के वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने बताया कि केरल सरकार ने आगामी ओणम त्योहार को देखते हुए कर्मचारियों के लिए 4,000 रुपये के बोनस की घोषणा की है। वही जो सरकारी कर्मचारी बोनस के हकदार नहीं हैं, उन्हें विशेष त्योहार भत्ते के रूप में 2,750 रुपये मिलेंगे। सरकारी क्षेत्र में कार्यरत 13 लाख से अधिक कर्मचारियों और मजदूरों को सरकार की इस योजना का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़े.. SSC Recruitment 2022:इन पदों पर निकली है भर्ती, लास्ट डेट नजदीक, 1 लाख तक सैलरी, जल्द करें अप्लाई

वित्त मंत्री केएन बालगोपाल ने बताया कि अंशदायी पेंशन योजना के तहत सेवा पेंशनभोगियों और कर्मचारियों को 1,000 रुपये का विशेष त्योहार भत्ता भी दिया जाएगा।राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी अपने मासिक वेतन से पहले 20,000 रुपये की अग्रिम राशि लेने के हकदार होंगे। इसके अलावा अंशकालिक और आकस्मिक कर्मचारियों को उनके वेतन में से 6,000 रुपये की अग्रिम राशि मिल सकेगी।इससे राज्य सरकार पर करीब 1000 करोड़ का भार आएगा।